इन पांच Tweets की साल 2020 में खूब रही चर्चा, पीएम मोदी, महेंद्र सिंह धौनी और रतन टाटा भी हैं शामिल
Twitter 2020: दुनियाभर में कोरोना संकट के साल 2020 खत्म होने वाला है. इस साल कोरोना वायरस को लेकर खूब बातें हुई. कोरोना संक्रमण ने हमारी जिंदगी को काफी हद तक बदला. दूसरी तरफ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी लोगों ने लाइफ-स्टाइल से जुड़ी बातें की. इन सबके बीच ट्विटर पर कई ट्वीट्स ऐसे रहे, जिसकी खूब चर्चा भी हुई.
Twitter 2020: दुनियाभर में कोरोना संकट के बीच साल 2020 खत्म होने वाला है. इस साल कोरोना वायरस को लेकर खूब बातें हुई. कोरोना संक्रमण ने हमारी जिंदगी को काफी हद तक बदला है. दूसरी तरफ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी लोगों ने लाइफ स्टाइल से जुड़ी बातें की. इन सबके बीच Twitter पर कई Tweets ऐसे रहे, जिसकी खूब चर्चा हुई. यहां पढ़िए 2020 के पांच सबसे चर्चित Tweets कौन रहे?
शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसंपदा ।
शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते ॥ pic.twitter.com/4DeiMsCN11— Narendra Modi (@narendramodi) April 5, 2020
राजनीति के क्षेत्र में पीएम मोदी टॉप
भारतीय राजनीति में पीएम मोदी सोशल मीडिया पर फॉलो किए जाने वाले सबसे बड़े नेता हैं. पीएम मोदी का दीपक जलाते एक Tweet यूजर्स ने खूब पसंद किया था. 5 अप्रैल को कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में रात 9 बजे पीएम मोदी ने दीपक जलाते फोटो पोस्ट की थी. उसे सबसे ज्यादा शेयर किया गया था.
https://twitter.com/msdhoni/status/1296362680580636672
महेंद्र सिंह धौनी का ट्वीट बना यादगार
खेल में महेंद्र सिंह धौनी का जलवा दिखता है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने पीएम मोदी के प्रशंसनीय पत्र को Tweet किया था. उस Tweet को 78 हजार से ज्यादा Retweet और 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले थे. 20 अगस्त के Tweet में पीएम मोदी ने धौनी की तारीफ की थी.
The COVID 19 crisis is one of the toughest challenges we will face as a race. The Tata Trusts and the Tata group companies have in the past risen to the needs of the nation. At this moment, the need of the hour is greater than any other time. pic.twitter.com/y6jzHxUafM
— Ratan N. Tata (@RNTata2000) March 28, 2020
रतन टाटा के ऐलान पर सोशल बज
बिजनेसमैन रतन टाटा के एक Tweet की काफी चर्चा हुई थी. रतन टाटा ने 28 मार्च को कोरोना संकट में 500 करोड़ के पैकेज का ऐलान किया था. उनके ऐलान की देश और विदेशों में खूब चर्चा हुई थी.
T 3590 -I have tested CoviD positive .. shifted to Hospital .. hospital informing authorities .. family and staff undergone tests , results awaited ..
All that have been in close proximity to me in the last 10 days are requested to please get themselves tested !— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 11, 2020
इस कारण अमिताभ बच्चन की चर्चा
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कोरोना संक्रमित होने के बाद Tweet किया था. उनका Tweet सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. उनके Tweet को 4.43 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया था. 1.50 लाख से ज्यादा यूजर्स ने अमिताभ बच्चन के जल्द ठीक होने की कामना की थी.
Thank you Neyveli pic.twitter.com/cXQC8iPukl
— Vijay (@actorvijay) February 10, 2020
विजय की सेल्फी के लाखों दीवाने
Twitter India के ईयर एंडर के मुताबिक इस साल तमिल सुपरस्टार विजय के एक Tweet ने सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाया. एक्टर विजय ने 10 फरवरी को फैन्स के साथ एक सेल्फी पोस्ट की थी. उसे भारत में सबसे ज्यादा Retweet मिला था. 1.62 लाख से ज्यादा यूजर्स ने एक्टर विजय के Tweet को Retweet किया था. 3.81 लाख से ज्यादा यूजर्स ने उनकी फैन्स के साथ सेल्फी पंसद की थी.
Posted : Abhishek.