18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में बीबीसी पंजाबी न्यूज का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक, क्या अमृतपाल सिंह है कारण!

बीबीसी की ओर से अभी तक इस ब्लॉक पर कोई टिप्पणी नहीं की है. वहीं, ट्विटर ने भी अभी तक इसको लेकर कुछ नहीं कहा है कि किस कारण यह कार्रवाई की गई. रिपोर्ट से जो संकेत मिलता है कि उसके मुताबिक चूंकि पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह की गहन तलाश कर रही है इस कारण ट्विटर हैंडल को रद्द किया गया है.

बीबीसी पंजाबी न्यूज के ट्विटर अकाउंट को आज यानी मंगलवार को भारत में बंद कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि अकाउंट में कुछ लीगल कार्यवाही के तहत इसे सस्पेंड किया गया है. इसको लेकर एक मैसेज भी बीबीसी पंजाबी न्यूज के ट्विटर पर दिख रहा है. हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, खालिस्तानी अलगाववादी और ‘पंजाब वारिस डे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह की तलाश के बीच यह कदम उठाया गया है. गौरतलब है कि बीते 10 दिनों से लगातार तलाश करने के बाद भी पुलिस को अमृतपाल सिंह का पता नहीं लग पाया है.

रिपोर्ट के मुताबिक बीबीसी की ओर से अभी तक इस ब्लॉक पर कोई टिप्पणी नहीं की है. वहीं, ट्विटर ने भी अभी तक इसको लेकर कुछ नहीं कहा है कि किस कारण यह कार्रवाई की गई. हालांकि इसको लेकर अभी कुछ साफ नहीं हो पाया है, लेकिन रिपोर्ट से जो संकेत मिलता है कि चूंकि पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह की गहन तलाश कर रही है इस कारण ट्विटर हैंडल को रद्द किया गया है. गौरतलब है कि वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल को पकड़ने के लिए पुलिस 18 मार्च से ही अभियान चला रही है.

Undefined
भारत में बीबीसी पंजाबी न्यूज का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक, क्या अमृतपाल सिंह है कारण! 2

10 दिनों से फरार है अमृतपाल सिंह: गौरतलब है कि वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह बीते 10 दिनों से फरार है. 9 राज्यों की पुलिस उसकी तलाश कर रही है, लेकिन अब तक वो सभी को चकमा देता आया है. अमृतपाल पर हत्या के प्रयास, कानून व्यवस्था में बाधा डालने और देश में शांति बिगाड़ने समेत कई संगीन आरोप लगाए गए है.

नेपाल भाग जाने का शक: वहीं पुलिस को शक है कि अमृतपाल सिंह नेपाल भाग गया है. इससे पहले पुलिस को शक था कि वो उत्तराखंड में छिपा है. उत्तराखंड में भी पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस को शक है कि उत्तराखंड के उधमसिंह नगर वो कहीं छिपा हो सकता है. बता दें, उधमसिंह नगर में सिखों की एक बड़ी आबादी रहती है. इसके अलावा यहां से उसे नेपाल भागने का भी रास्ता निकल सकता है. 

Also Read: BJP चुनावों में जीतती जाएगी-विपक्ष के हमले बढ़ते जाएंगे, संसदीय दल की बैठक में बोले PM Modi

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें