नयी दिल्ली: Rahul Gandhi Twitter Account: ट्वीटर ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के अकाउंट को अस्थायी तौर पर सस्पेंड कर दिया है. कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शनिवार को यह जानकारी दी गयी है. कांग्रेस ने कहा है कि उनके अकाउंट को रीस्टोर करने की प्रक्रिया चल रही है. तब तक राहुल गांधी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आम लोगों से जुड़े मुद्दे उठाते रहेंगे और उनके लिए लड़ते रहेंगे. जय हिंद.
सूत्रों की मानें, तो पिछले दिनों दिल्ली में 9 साल की बच्ची की कथित तौर पर रेप के बाद हत्या (Delhi Minor Rape And Murder Case) कर दी गयी थी. राहुल गांधी ने पीड़िता के माता-पिता से मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर साझा कर दी थी. इसी वजह से उनका ट्विटर अकाउंट निलंबित किया गया है. इससे पहले, ट्विटर ने शुक्रवार की रात को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) के इस पोस्ट को हटा दिया था.
Shri @RahulGandhi’s Twitter account has been temporarily suspended & due process is being followed for its restoration.
Until then, he will stay connected with you all through his other SM platforms & continue to raise his voice for our people & fight for their cause. Jai Hind!
— Congress (@INCIndia) August 7, 2021
पिछले दिनों जब राहुल गांधी ने इस तस्वीर को ट्विटर पर साझा किया था, तो उसके बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने ट्विटर और दिल्ली पुलिस को पत्र भेजकर इस मामले में कार्रवाई करने के लिए कहा था. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ऐसे करने के लिए राहुल गांधी की जमकर आलोचना की थी.
यहां बताना प्रासंगिक होगा कि ट्विटर ने पिछले दिनों देश के कई दिग्गजों के ट्विटर अकाउंट से ब्ल्यू टिक (Blue Tick) हटा दिया था. जिन लोगों के ब्ल्यू टिक हटाये गये थे, उनमें भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी शामिल हैं. हालांकि, बाद में उनके ब्ल्यू टिक को बहाल कर दिया गया था.
Also Read: महेंद्र सिंह धौनी के ट्विटर एकाउंट से ब्लू टिक पहले हटाया, कुछ देर में ही फिर से बहाल किया
राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट को भी कुछ घंटे बाद बहाल कर दिया गया. हालांकि, इस दौरान कांग्रेस के इस ट्वीट पर कुछ अजीबोगरीब प्रतिक्रिया भी आयी. अजय नागराज ने कहा कि राहुल गांधी अपना पासवर्ड भूल गये होंगे और उनके अकाउंट को मैनेज करने वालों ने इसे कुछ और समझ लिया होगा.
Also Read: Twitter किन हालात में हटा सकता है Blue Tick? जान लें यह पते की बात
अनु मित्तल ने कहा कि राहुल गांधी को प्रियंका गांधी के अकाउंट से एक छोटा वीडियो जारी करना चाहिए कि कैसे न्यू इंडिया में एक 9 साल की लड़की के लिए आवाज उठाना अपराध बन गया. उन्हें चुप नहीं रहना चाहिए.
जेके मोदीफाइड नाम से ट्विटर अकाउंट चलाने वाले एक शख्स ने ट्विटर से पूछा है कि ये क्या है?? तुमने हमारे पप्पू का अकाउंट कैसे सस्पेंड कर दिया, सॉरी. मेरा मतलब राहुल गांधी का अकाउंट. यदि उसका अकाउंट सस्पेंड नहीं हुआ है, तो देखो कैसे कांग्रेस ट्विटर को बदनाम कर रहा है. कृपया स्थायी रूप से उसके अकाउंट को सस्पेंड करें.
Posted By: Mithilesh Jha