ट्विटर ने पत्रकार राणा अय्यूब के अकाउंट को किया बैन, आईटी एक्ट के तहत की गई कार्रवाई

ट्विटर की ओर से भेजे गए नोटिस में कहा गया है,'हमारी सेवा का उपयोग करने वाले लोगों की आवाज का बचाव करने और उनका सम्मान करने में दृढ़ता से विश्वास करता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2022 11:19 AM
an image

नई दिल्ली : माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने पत्रकार राणा अय्यूब के अकाउंट पर रोक लगा दी. उनके ट्विटर पर रोक की कार्रवाई सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम-2000 के तहत की गई. हालांकि, बाद में पत्रकार राणा अय्यूब के अकाउंट पर लगी रोक को ट्विटर ने हटा लिया. इस संबंध में पत्रकार राणा अय्यूब ने ट्वीट भी किया है. अब उनके ट्विटर अकाउंट पर किसी तरह की रोक नहीं है.

राणा अय्यूब ने स्क्रिन शॉट किए शेयर

पेशे से पत्रकार राणा अय्यूब ने रविवार को अपने आधिकारिक अकाउंट के जरिए ट्विटर की ओर से भेजे गए नोटिस का स्क्रिनशॉट भी शेयर किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘हेलो @Twitter, वास्तव में यह क्या है?’ अय्यूब ने ट्विटर से जो नोटिस शेयर किया, उसमें लिखा है, ‘भारत के स्थानीय कानूनों के तहत ट्विटर के दायित्वों का पालन करने के लिए, हमने देश के सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के तहत भारत में निम्नलिखित खाते को रोक दिया है.’


ट्विटर ने बताई नोटिस की वजह

ट्विटर की ओर से भेजे गए नोटिस में कहा गया है,’हमारी सेवा का उपयोग करने वाले लोगों की आवाज का बचाव करने और उनका सम्मान करने में दृढ़ता से विश्वास करता है. अगर हमें किसी अधिकृत इकाई (ऐसी कानून प्रवर्तन या सरकारी एजेंसी) से सामग्री को हटाने के लिए कानूनी अनुरोध प्राप्त होता है, तो खाताधारकों को सूचित करना हमारी नीति है.’

Also Read: ट्विटर को खरीद सौदे की पूरी रकम नहीं चुकाएंगे एलन मस्क, स्पैम बोट अकाउंट सोशल साइट को कर रहा प्रभावित
बग हो सकता है ट्विटर का नोटिस : वेम्पति

पत्रकार राणा अय्यूब के ट्विटर अकाउंट पर की गई इस कार्रवाई पर प्रसार भारती के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) शशि शेखर वेम्पति ने ट्वीट किया, ‘ट्विटर का यह नोटिस एक बग हो सकता है या फिर पिछली घटनाओं के लिए विलंबित प्रतिक्रिया हो सकती है. बता दें कि पिछले साल शशि शेखर के अकाउंट पर भी इस तरह की रोक लगी थी.’

Exit mobile version