Twitter ने डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट का हवाला देते हुए IT मंत्री रविशंकर प्रसाद का अकाउंट एक घंटे के लिए किया ब्लॉक

Twitter, Copyright issue, IT minister, Ravi Shankar Prasad : नयी दिल्ली : ट्विटर ने इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद के खाते को करीब करीब एक घंटे तक के लिए ब्लॉक कर दिया. ट्विटर ने कॉपीराइट का मामला बताते हुए केंद्रीय मंत्री के ट्विटर अकाउंट के खाते को ब्लॉक किया है. मालूम हो कि पिछले कई दिनों से नये आईटी कानून को लेकर ट्विटर और केंद्र के बीच विवाद चल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2021 4:28 PM

नयी दिल्ली : ट्विटर ने इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद के खाते को करीब करीब एक घंटे तक के लिए ब्लॉक कर दिया. ट्विटर ने कॉपीराइट का मामला बताते हुए केंद्रीय मंत्री के ट्विटर अकाउंट के खाते को ब्लॉक किया है. मालूम हो कि पिछले कई दिनों से नये आईटी कानून को लेकर ट्विटर और केंद्र के बीच विवाद चल रहा है.

आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि ”ट्विटर ने करीब एक घंटे तक मेरे खाते तक पहुंच से इनकार कर दिया कि कथित तौर पर संयुक्त राज्य अमेरिका के डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट अधिनियम का उल्लंघन था. हालांकि, बाद में ट्विटर ने मुझे खाते तक पहुंचने की अनुमति दी.

रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. इसमें ट्विटर ने कहा है कि आपके खाते को लॉक कर दिया गया है. क्योंकि, ट्विटर को आपके अकाउंट पर पोस्ट की गयी सामग्री के लिए एक अनुपालन डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट (डीएमसीए) नोटिस प्राप्त हुआ है.

डीएमसीए के तहत कॉपीराइट मालिक ट्विटर को सूचित कर सकते हैं कि एक उपयोगकर्ता द्वारा उनके कॉपीराइट का उल्लंघन किया जा रहा है. एक वैध डीएमसीए नोटिस मिलने पर ट्विटर पहचान की गयी सामग्री को हटा देगा. ट्विटर ने कहा है कि कई बार डीएमसीए स्ट्राइक किये जाने पर खाता निलंबित किया जा सकता है.

साथ ही ट्विटर ने कहा है कि अपना खाता अनलॉक करने के लिए आपको ट्विटर की कॉपीराइट नीति की समीक्षा करनी होगी. इसके साथ ही अकाउंट को खोलने की अनुमति दे दी. साथ ही कहा है कि आपके खाते के खिलाफ किसी भी अतिरिक्त नोटिस के परिणामस्वरूप आपका खाता फिर से लॉक किया जा सकता है. साथ ही संभावित रूप से निलंबित किया जा सकता है.

ट्विटर ने कहा है कि इससे बचने के लिए हमारी कॉपीराइट नीति के उल्लंघन में अतिरिक्त सामग्री पोस्ट ना करें. साथ ही अपने खाते से किसी भी सामग्री को तुरंत हटा दें, जिसके लिए आप पोस्ट करने के लिए अधिकृत नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version