12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत का खंडित नक्शा दिखाकर मुश्किल में ट्विटर, एमडी मनीष माहेश्वरी के खिलाफ केस दर्ज

माइक्रोब्लॉगिंग मंच ट्वीटर लगातार विवादों में है. इस बार वो भारत का गलत नख्शा दिखाने के कारण विवाद में आ गया है. दरअसल, ट्वीटर के नक्शे में जम्मू कश्मीर और लद्दाख को एक अलग देश दिखाया जा रहा था. इसको को लेकर मामला काफी गरमा गया. ट्वीटर को देश में बैन करने की मांग उठने लगी. वहीं, बजरंग दल के एक नेता ने ट्वीटर के एमडी मनीष माहेश्वरी के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है.

  • भारत का गलत नख्शा दिखाने ट्वीटर पर एक्शन

  • बजरंग दल के नेता ने किया ट्वीटर के एमडी पर केस दर्ज

  • जम्मू कश्मीर और लद्दाख को दिखाया अलग देश

माइक्रोब्लॉगिंग मंच ट्वीटर लगातार विवादों में है. इस बार वो भारत का गलत नख्शा दिखाने के कारण विवाद में आ गया है. दरअसल, ट्वीटर के नक्शे में जम्मू कश्मीर और लद्दाख को एक अलग देश दिखाया जा रहा था. इसको को लेकर मामला काफी गरमा गया. ट्वीटर को देश में बैन करने की मांग उठने लगी. वहीं, बजरंग दल के एक नेता ने ट्वीटर के एमडी मनीष माहेश्वरी के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है.

दूसरी बार ट्वीटर ने जारी किया गलत नक्शाः यह पहली बार नहीं है जब सोशल मीडिया साइट ट्विटर ने भारत का गलत नक्शा पेश किया है. कुछ महीनों पहले भी ट्वीटर ने भारत का गलत नक्शा पेश किया था, जिसको लेकर देश में काफी बवाल हुआ था.

ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक के खिलाफ़ केस दर्जः वहीं, देश का गलत नक्शा दिखाने को लेकर यूपी के बुलंदशहर के बजरंग दल के एक नेता ने ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी के खिलाफ़ केस दर्ज किया है. उन्होंने देश का गलत नक्शा दिखाने को लेकर आईपीसी की धारा 505 (2) और आईटी अधिनियम 2008 की धारा 74 के तहत मामला दर्ज कराया है.

बैन करने की हो रही है मांगः वेबसाइट पर भारत का गलत नक्शा प्रदर्शित करने के कारण देश में सोशल मीडिया ट्विटर को बैन करने की मांग शुरू हो गई है. हालांकि, विवाद को बढ़ते देख कंपनी ने अपने साइट से देश का गलत नक्शा हटा लिया है. वहीं लोगों का कहना है कि, ट्वीटर बार-बार देश के कानून का उल्लंघन कर रहा है. जिसके खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए.

क्या है मामलाः दरअसल, सोशल साइट ट्विटर भारत का गलत नक्शा दिखा रही थी, इस नक्शे में जम्मू कश्मीर और लद्दाख को एक अलग देश दिखाया गया था. जिसको लेकर पूरे देश में गुस्सा है. इधर, केंद्र सरकार भी खुले तौर पर ट्विटर के विरोध में आ गई है. केन्द्रीय दूर संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीटर पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि देश को लेकर ट्विटर की मंशा ठीक नहीं.

Also Read: Srinagar Encounter: लश्कर का कमांडर अबरार समेत 2 और आतंकी ठेर, दो एके-47 रायफल बरामद

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें