15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Twitter Vs Govt जारी है विवाद: आज शाम संसदीय समिति के सामने अपना पक्ष रखेगी टि्वटर

Twitter Vs Govt Controversy Twitter Vs Govt twitter fir twitter controversy 2021 इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी. समिति ने इस बैठक का मुख्य एजेंडा नागरिक अधिकार और महिला सुरक्षा के आलोक में सोशल मीडिया प्लेटफार्म का दुरुपयोग है. इसके साथ- साथ ताजा हालात पर भी चर्चा संभव है.

सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म टि्वटर और सरकार के बीच की तनातनी कोर्ट, बयानबाजी, आरोप-प्रत्यारोप एफआईआर से होते हुए अब संसदीय स्थायी समिति तक पहुंच गयी है. आज शाम 4 बजे टि्वटर के अधिकारियों को समिति की बैठक में शामिल होने का आदेश दिया गया है.

इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी. समिति ने इस बैठक का मुख्य एजेंडा नागरिक अधिकार और महिला सुरक्षा के आलोक में सोशल मीडिया प्लेटफार्म का दुरुपयोग है. इसके साथ- साथ ताजा हालात पर भी चर्चा संभव है.

Also Read: Corona Vaccine : देश में निर्मित वैक्सीन 90 फीसद तक असरदार ! 2डोज की कीमत सिर्फ 250 संभव

इस बैठक में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारियों के भी शामिल होने की चर्चा है. अधिकारी सरकार का पक्ष टि्वटर की कमियां और नये नियमों पर अपना मजबूत पक्ष रखेंगे. नये आईटी कानून का पालन ना करने की वजह से टि्वटर से थर्ड पार्टी का दर्जा समाप्त कर दिया है. इसके साथ ही ट्विटर को थर्ड पार्टी होने के नाते क़ानूनी हस्तक्षेप से मिली छूट भी वापस ले ली गई है.

इस बीच टि्वटर के अधिकारी कई नये मामलों का भी सामना कर रहे हैं दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बुजुर्ग के साथ हुई मारपीट के मामले में टि्वटर सहित कई नेता, पत्रकार, अभिनेता, अभिनेत्रियों पर केस दर्ज किया गया है.

ध्यान रहे कि संसदीय समिति के अध्यक्ष शशि थरूर हैं उन्हें भी हटाने को लेकर सदन में आवाज तेज हुई थी. एक भाजपा नेता ने इस मांग को सदन के सामने रखा था. थरूर इस समिति का अध्यक्ष होने के नाते सीधे सरकार से जवाब मांगते रहे हैं ऐसे में उन पर आरोप लगे कि वह कांग्रेस का एजेंडा आगे बढ़ा रहे हैं.

Also Read: Punjab Congress Controversy : सिद्धू को सिद्ध करनी होगी अहमियत, पुराने नेता उनके खिलाफ कर रहे हैं गुटबाजी

इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले सामने आ सकते हैं. टि्वटर समिति के सामने अपना पक्ष रख सकता है. इस नये कानून में उसे कहां क्या परेशानियां लगती है बता सकता है. यह समिति मंत्रालय की तरफ से बैठक में शामिल हुए अधिकारियों की भी पूरी बात सुनेगी. बैठक के बाद समिति का पक्ष क्या है ? इसके लिए इंतजार करना होगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें