MP: जिंदगी की जंग हार गयी सृष्टि, 300 फीट गहरे बोरवेल से तीन दिन बाद रोबोट टीम ने बाहर निकाला

रोबोटिक टीम के प्रभारी महेश आर्य ने बताया, हमने जानकारी एकत्र करने के लिए एक रोबोट को बोरवेल में उतारा है और उससे प्राप्त तस्वीरों को हम बच्ची की स्थिति जानने के लिए स्कैन करके डेटा को प्रोसेस किया. इसके बाद बच्ची को बाहर निकालने की कोशिश की गयी.

By ArbindKumar Mishra | June 8, 2023 6:46 PM

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के मुंगावली गांव में 300 फुट गहरे बोरवेल में फंसी ढाई साल की बच्ची सृष्टि जिंदगी की जंग हार गयी. तीसरे दिन गुरुवार की शाम उसे बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. लेकिन उसकी जान नहीं बचायी जा सकी. गौरतलब है कि बच्ची खेत में खेलते समय बोरवेल में गिर गयी थी. रोबोट टीम की मदद से बच्ची को बाहर निकाला गया था.

बोरबेल से बाहर निकालने के बाद बच्ची को ले जाया गया अस्पताल

एक अधिकारी ने कहा कि सहयोगियों की मदद से बोरवेल से बाहर निकालने के तुरंत बाद बच्ची को एक एम्बुलेंस में जिला अस्पताल ले जाया गया. बच्ची को बेहोशी का हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कलेक्टर सीहोर ने बताया, तमाम कोशिशों के बावजूद हम बच्ची को नहीं बचा सके. दो डॉक्टरों की टीम द्वारा किए गए पोस्टमॉर्टम से खुलासा हुआ है कि बच्ची की मौत दम घुटने से हुई.

रोबोटिक विशेषज्ञ ने बच्ची को किया रेस्क्यू

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची को बचाने के लिए जारी अभियान में तीसरे दिन गुरुवार को रोबोटिक विशेषज्ञों की एक टीम को शामिल किया गया. टीम को तीन दिन के बाद सफलता मिली. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि बच्ची को बोरवेल में एक पाइप के जरिए ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही थी.

रोबोट टीम ने कैसे बच्ची को बोरवेल से बाहर निकाला

रोबोटिक टीम के प्रभारी महेश आर्य ने बताया, हमने जानकारी एकत्र करने के लिए एक रोबोट को बोरवेल में उतारा और उससे प्राप्त तस्वीरों को हम बच्ची की स्थिति जानने के लिए स्कैन करके डेटा को प्रोसेस किया. इसके बाद बच्ची को बाहर निकालने की कोशिश की गयी.

30 फुट से नीचे फिसल कर 100 फुट में फंस गयी थी बच्ची

अधिकारियों ने बताया बच्ची को बोरवेल से बाहर निकालने का काम और अधिक कठिन तब हो गया जब वह 30 फुट से और नीचे फिसल कर लगभग 100 फुट की गहराई में फंस गई थी.

Next Article

Exit mobile version