जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में दो कार नदी में गिरीं, छह लोगों की चली गई जान
डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अब्दुल कयूम ने बताया कि डोडा-भद्रवाह सड़क पर छह घंटों के भीतर हुई इन दो दुर्घटनाओं में दो लोग घायल भी हो गए हैं. उन्होंने बताया कि एक कार गलगंधर के समीप सुबह करीब साढ़े छह बजे 400 मीटर नीचे नीरू नदी में गिर गई, जिससे कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई.
जम्मू : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सोमवा को दो कार के नदी में गिर जाने की वजह से छह लोगों की मौत हो गई. डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अब्दुल कयूम ने बताया कि डोडा-भद्रवाह सड़क पर छह घंटों के भीतर हुई इन दो दुर्घटनाओं में दो लोग घायल भी हो गए हैं. उन्होंने बताया कि एक कार गलगंधर के समीप सुबह करीब साढ़े छह बजे 400 मीटर नीचे नीरू नदी में गिर गई, जिससे कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई और एक अन्य को गंभीर चोटें आई हैं. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सत्या देवी, सतीशा देवी, विक्रम सिंह और लखराज के तौर पर की गई है. ये सभी शिवा गांव के रहने वाले थे और एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए भद्रवाह जा रहे थे.
300 मीटर नीचे नदी में गिरी कार
इससे पहले, एक अन्य हादसे में गलगंधर से ही महज दो किलोमीटर दूर मुगल मार्केट इलाके में एक और निजी कार 300 मीटर नीचे नदी में गिर गई. एसएसपी ने बताया कि यह हादसा देर रात करीब साढ़े 12 बजे हुआ और तंगोरना-भद्रवाह के सज्जाद अहमद तथा हिमोटे-भद्रवाह के रवींद्र कुमार के शव वाहन में से बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि चिंटा के पीयूष कुमार को बचा लिया गया है और उसकी हालत गंभीर है.
30 अगस्त को किश्तवाड़ में हुआ था बड़ा हादसा
इससे पहले, 30 अगस्त को भी जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बड़ा सड़क हादसा हुआ था. यहां एक एसयूवी के सड़क से फिसलकर एक गहरी खाई में गिरने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य जख्मी हो गए. अधिकारियों के अनुसार, यह एसयूवी चिंगाम से सवारियों को लेकर चतरू जा रहा था. तभी दोपहर करीब सवा तीन बजे बोंडा गांव के पास यह वाहन हादसे का शिकार हो गया. उन्होंने बताया कि पहाड़ी सड़क से एसयूवी के खाई में गिरने के बाद पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स एवं स्थानीय निवासियों के बचाव दल फौरन हरकत में आए.
Also Read: साइरस मिस्त्री मौत मामले में आई आरंभिक जांच रिपोर्ट : तेज रफ्तार गाड़ी और महज नौ मिनट का वो वक्त..
भारत में सड़क हादसों में रह दिन होती 426 लोगों की मौत
बता दें कि भारत में प्रतिदिन सड़क हादसों में करीब 426 लोगों की जान चली जाती है. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो की एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2021 के दौरान भारत में 4.03 लाख से अधिक सड़क हादसे हुए थे, 1.55 लाख लोगों की मौत हो गई. ब्यूरो की रिपोर्ट के आधार पर भारत में रोजाना 426 और प्रति घंटे करीब 18 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो जाती है. इसमें यह भी खुलासा किया गया है कि ज्यादातर सड़क हादसों के पीछे गाड़ियों की तेज रफ्तार को अहम कारण माना गया है.