Jaynagar-Amritsar Express Derail : चारबाग स्टेशन के निकट शहीद एक्सप्रेस हुई दुर्घटनाग्रस्त, कोई हताहत नहीं
Jaynagar-Amritsar Express Derail : आज सुबह चारबाग स्टेशन, लखनऊ के निकट जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस बेपटरी हो गयी. दुर्घटना सुबह लगभग आठ बजे हुई लेकिन किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. यह ट्रेन बिहार के जयनगर और अमृतसर के बीच चलती है.
Jaynagar-Amritsar Express Derail : आज सुबह चारबाग स्टेशन, लखनऊ के निकट जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस बेपटरी हो गयी. दुर्घटना सुबह लगभग आठ बजे हुई लेकिन किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. यह ट्रेन बिहार के जयनगर और अमृतसर के बीच चलती है.
डीआरएम संजय त्रिपाठी ने बताया कि दोनों कोच में कुल 155 यात्री थे, लेकिन किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. चारबाग स्टेशन से ट्रेन खुली ही थी कि बोगी पटरी से उतर गये. मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गयी है, जो इस बात की जांच करेगी कि आखिर कैसे ट्रेन बेपटरी हुई.
Two coaches of 04674 Amritsar to Jaynagar derailed at Charbagh station of Lucknow division. No injuries or casualties reported. More details awaited. pic.twitter.com/GUMsmUdg6b
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 18, 2021
वहीं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जगतोष शुक्ला ने बताया कि सोमवार सुबह करीब आठ बजे शहीद एक्सप्रेस जैसे ही चारबाग के प्लेटफॉर्म से आगे बढ़ी, उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गये. हालांकि, हादसे में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि इन दोनों डिब्बों के यात्रियों को दूसरे डिब्बों में भेज कर जल्द ही ट्रेन रवाना कर दी जाएगी.
Also Read: Schools Reopen news : दिल्ली और राजस्थान में आज से खुले स्कूल, मनीष सिसौदिया ने ट्वीट कर कही ये बात
रेलवे सूत्रों के अनुसार ट्रेन के दोनों डिब्बों के पटरी से उतरते ही यात्रियों में चीखपुकार मच गयी लेकिन रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने तुरंत स्थिति को संभाल लिया. हादसा चूंकि चारबाग रेलवे स्टेशन पर ही हुआ था इसलिए मामले को तुरंत संभाल लिया गया.
Posted By : Rajneesh Anand