15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय बूट कैंप का आयोजन, इनोवेशन-नवाचार, डिजाइन और उद्यमिता पर जोर

Bootcamp At Vivekananda Global University: विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी में इनोवेशन, डिजाइन और एंटरप्रेन्योरशिप (आईडीई) का दो दिवसीय बूट कैंप कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में राजस्थान के दो सौ पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों ने हिस्सा लिया.

Bootcamp At Vivekananda Global University: विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी में इनोवेशन, डिजाइन और एंटरप्रेन्योरशिप (आईडीई) का दो दिवसीय बूट कैंप कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में राजस्थान के दो सौ पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों ने हिस्सा लिया. राजस्थान स्टेट प्रोजेक्ट के प्रमुख सुरेश कुमार बुनकर ने स्कूल शिक्षकों को उद्यमिता की ओर ले जाने और कौशल विकास पर जोर दिया. कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट प्रो. एनडी माथुर ने कहा कि कार्यक्रम में शिक्षकों को डिजाइन थिंकिंग, बिजनेस मॉडलिंग और एंटरप्राइज प्लानिंग जैसे विषयों पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया जाएगा. उन्होंने विश्वविद्यालय में इस कार्यक्रम को आयोजित कराने पर भी अपनी प्रशंसा की.

उद्घाटन सत्र में दूसरे वक्ता के तौर पर योगेश वादवान, एआईसीटीई के नोडल अधिकारी के रूप में अपना उद्बोधन दिया. उन्होंने कहा की यह कार्यक्रम स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग (डीओएसईएल), अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई), प्राइम के साथ एक सहयोगी पहल है. उन्होंने इसके लिए विवेकानंद ग्लोबल विश्वविद्यालय के प्रति आभार भी जताया. वादवानी फाउंडेशन के मुख्य प्रशिक्षक डॉ. अरविंद देशमुख एवम डॉ. शीनू जैन ने भी कार्यक्रम में अपने विचार रखे. आईडीई बूटकैंप को छात्रों, शिक्षकों और शैक्षणिक संस्थानों के बीच नवाचार, डिजाइन सोच और उद्यमशीलता की भावना की संस्कृति विकसित करने के लिए डिजाइन किया गया है.

कार्यशालाओं, इंटरैक्टिव सत्रों और व्यावहारिक परियोजनाओं की एक श्रृंखला के माध्यम से, प्रतिभागियों को वास्तविक दुनिया की चुनौतियों का समाधान करने और नवीन समाधान विकसित करने के लिए मूल्यवान कौशल और ज्ञान प्राप्त होगा. विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के सीईओ ओंकार बगड़िया ने बताया यह बूट कैंप शिक्षकों को उद्यमशीलता के आधुनिक दृष्टिकोण और कौशलों से परिचित कराने के लिए अहम पहल है. इस बूट कैंप के माध्यम से शिक्षकों को नवाचार पर विशेषज्ञ के नेतृत्व वाले सत्रों के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलेगा. इसके अलावा, वे रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए आकर्षक चर्चाओं और विचार-मंथन गतिविधियों के बारे में सीखेंगे. वे सीखे गए कौशल को लागू करने और नवीन समाधान विकसित करने के लिए व्यावहारिक अनुभव भी प्राप्त करेंगे.

कार्यक्रम के जरिए शिक्षकों को उद्योग जगत के अनुभवी उद्यमियों से मार्गदर्शन और समान विचारधारा वाले व्यक्तियों और संगठनों से जुड़ने का भी अवसर मिलेगा. उद्घाटन कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के प्रो प्रेसिडेंट डीवीएस भगवान लुलू ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस बूट कैंप का उद्देश्य स्कूल शिक्षकों और स्कूल इनोवेशन काउंसिल के सदस्यों में नवाचार, डिज़ाइन और उद्यमशीलता के कौशल को बढ़ावा देना है. कार्यक्रम का संचालन सतीश जांगिड़, प्रेसिडेंट इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल, विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी  और जयपुर ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें