छत्तीसगढ़: नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सशस्त्र पुलिस बल के 2 जवान शहीद, 1 घायल

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिला स्थित मडुम इलाके में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के 2 हेड कांस्टेबल शहीद हो गए.

By SurajKumar Thakur | March 14, 2020 6:11 PM
an image

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार नक्सलियों ने खूनी वारदात को अंजाम दिया है. छत्तीसगढ़ के बस्तर जिला स्थित मडुम इलाके में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के 2 हेड कांस्टेबल शहीद हो गए वहीं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक जवान गंभीर रुप से घायल हो गया.

सुंदरराज ने बताया कि मारडूम थाना क्षेत्र में सड़क बन रही थी और उसकी सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवानों को तैनात किया गया था. बल के जवान बोदली और मालेवाही गांव के मध्य जंगल में थे तब नक्सलियों ने सुरक्षा बल के जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी. इस घटना में सीएएफ के दो हवलदार शहीद हो गए.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सली हमले के बाद अतिरिक्त पुलिस बल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है. उन्होंने बताया कि मारडूम थाना क्षेत्र में एक अन्य घटना में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का जवान घायल हो गया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ का जवान बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से घायल हुआ है। घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है.

Exit mobile version