नयी दिल्ली : दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के दो अधिकारियों को जासूसी में शामिल होने की वजह से पकड़ा गया. दोनों अधिकारियों को 24 घंटे में देश छोड़ने का आदेश दिया गया है.
भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत दो अधिकारियों को जासूसी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से देश में मौजूदगी से निषिद्ध घोषित किया. जैसे ही जासूसी में शामिल होने का पता चला वैसे ही पाकिस्तानी उच्चायोग के दोनों अधिकारियों को 24 घंटे में भारत छोड़ने का आदेश दिया गया.
Pakistan’s Charge de Affaires was issued a demarche in which a strong protest was lodged with regard to the activities of these officials of the High Commission of Pakistan against India’s national security: MEA (1/2) https://t.co/WRBBUHSmdS
— ANI (@ANI) May 31, 2020
पीटीआई की खबर के अनुसार इधर भारत ने पाकिस्तानी उच्चायोग के दो अधिकारियों के जासूसी में शामिल होने का पता चलने के बाद पाकिस्तान के प्रभारी को आपत्तिपत्र दिया है. पाकिस्तान उच्चायोग को यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि कूटनीतिक मिशन का कोई भी सदस्य भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल नहीं हो.
विदेश मंत्रालय ने कहा, एक कूटनीतिक मिशन के सदस्य के तौर पर अपने दर्जे के अयोग्य गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में सरकार ने दोनों अधिकारियों को निषिद्ध घोषित किया है और उनसे 24 घंटे के अंदर देश छोड़कर जाने को कहा है. मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तानी उच्चायोग के प्रभारी को एक आपत्ति पत्र जारी कर भारत की सुरक्षा के खिलाफ इन दोनों अधिकारियों की गतिविधियों पर कड़ा विरोध दर्ज कराया गया है. विदेश मंत्रालय ने कहा, पाकिस्तानी उच्चायोग से कहा गया है कि वह यह सुनिश्चित करें कि उनके कूटनीतिक मिशन का कोई व्यक्ति भारत के प्रति शत्रुवत गतिविधि या ऐसे किसी कृत्य में शामिल नहीं होना चाहिए जो उसके दर्जे के अनुकूल न हो.
Also Read: भारत की 370 वर्ग किमी जमीन हड़पना चाहता है नेपाल, नए नक्शे का विधेयक संसद में पेश
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण जब पूरे देश में अभी लॉकडाउन लगा हुआ है, वैसे में पाकिस्तानी उच्चायोग के दो अधिकारियों को शहर में जासूसी करते रंगे हाथ पकड़ा गया. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब पाकिस्तान की ओर से भारत की जासूसी की हो.
मालूम हो शनिवार को ऐसे गिरोह का भंड़ा फोड़ हुआ, जो पाकिस्तान के लिए जासूसी करता था. बताया जाता है कि फर्जी टेलिफोन एक्सचेंज से भारतीय गतिविधियों के बारे में जानकारी रखता था और मुंबई से कॉल भी डाइवर्ट करता था. मुंबई की क्राइम ब्रांच ने उस गिरोह का भंड़ा फोड़ किया.
Posted By : arbind kumar mishra