गुरुग्राम के सिग्नेचर टावर के पास स्लीपर बस में लगी आग, दो यात्रियों की मौत, दर्जन भर लोग झुलसे

गुरुग्राम के सिग्नेचर टावर के पास स्लीपर बस में आग लग गई. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक आग लगने के बाद बस में सवार करीब एक दर्जन लोग झुलस गये. जबकि हादसे में दो लेगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बस जयपुर से दिल्ली आ रही थी.

By Pritish Sahay | November 8, 2023 10:50 PM
an image

गुरुग्राम के सिग्नेचर टावर के पास स्लीपर बस में आग लग गई. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक आग लगने के बाद बस में सवार करीब एक दर्जन लोग झुलस गये. जबकि हादसे में दो लेगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बस जयपुर से दिल्ली आ रही थी. वहीं, अभी आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

धू-धूकर जलने लगी बस

टीवी न्यूज आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर से दिल्ली आने के क्रम में जब बस गुरुग्राम में सिग्नेचर टावर फ्लाईओवर पर पहुंची तो बस में से धुंआ निकलने लगा, इसके बाद बस आग के लपटों में घिर गई. कई यात्री खिड़की से कूदकर बस में लगी आग से अपनी जान बचायी. लेकिन जो नहीं उतर सके वो गंभीर रूप से झुलस गये. बता दें बस में काफी संख्या में यात्री सवारी कर रहे थे.

दो की मौत दर्जनभर लोग घायल

वहीं, बस में आग लगने की बाद इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई. जिसके बाद आनन-फानन में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. और आग पर काबू पाया. हालांकि इस बीच दो यात्रियों की मौत हो गई. और करीब एक दर्जन लोग झुलस गये. घायल यात्रियों को इलाज के लिए निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. 

Exit mobile version