Terrorist Arrested in Sopore: कश्मीर में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, दो हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार
Terrorist Arrested in Sopore: सर्च अभियान के दौरान ही एक सेव बगान में दो संदिग्ध लोग दिखे. सुरक्षा बल के द्वारा दोनों को पकड़ लिया गया. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि तलाशी के दौरान दोनों के पास से एक पिस्तौल, मैगजीन, आठ गोलियां, चीन निर्मित हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए.
Terrorist Arrested in Sopore: उत्तरी कश्मीर में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. आतंकियों पर नकेल कसने के लिए आए दिन पुलिस इलाकों में सर्च अभियान चला रही है. इसी दौरान बीते बुधवार की देर रात बारामुला जिले के सोपोर में गुप्त सूचना के आधार पर की गयी सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो हाइब्रिड आतंकियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. दोनों आतंकवादियों का नाम इम्तियाज अहमद गनेई व वसीम अहमद लोन बताया जा रहा है.
हाइब्रिड आतंकी तथा ओवर ग्राउंड वर्कर के रूप में करते थे काम
पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आतंकी बटिंगू के रहने वाले है. आतंकवादियों की पहचान इम्तियाज अहमद गनेई व वसीम अहमद लोन के रूप में हुई है. साथ ही पुलिस यह भी बताया कि जब आतंकवादियों से पूछताछ की गयी तो पता चला कि दोनों लश्कर के लिए हाइब्रिड आतंकी तथा ओवर ग्राउंड वर्कर के रूप में काम करते हैं. वो संगठन के इशारे पर ही काम करते है.
बिलाल हमजा मीर के इशारे पर काम कर रहे थे
साथ ही जानकारी मिली कि सोपोर के ब्रथ कलां निवासी सक्रिय आतंकी बिलाल हमजा मीर के इशारे पर वो काम कर रहे थे. वे सोपोर व आसपास के इलाकों में सुरक्षा बलों तथा नागरिकों पर हमले की फिराक में थे. बता दें कि आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर बटिंगू गांव की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया.
चीन निर्मित हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए
सर्च अभियान के दौरान ही एक सेव बगान में दो संदिग्ध लोग दिखे. सुरक्षा बल के द्वारा दोनों को पकड़ लिया गया. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि तलाशी के दौरान दोनों के पास से एक पिस्तौल, मैगजीन, आठ गोलियां, चीन निर्मित हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.