जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शाम करीब 6.30 बजे शुरू हुई. सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मुठभेड़ की शुरुआत के कुछ मिनट के बाद ही मार गिराया था, जबकि दूसरे आतंकी के मारे जाने की सूचना रात 8.25 बजे आयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2021 9:54 PM

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आज श्रीनगर के हैदरपोरा इलाके में दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया. दोनों आतंकी पुलिस और सुरक्षा बलों के बीच हुए मुठभेड़ में मारे गये. उक्त जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से दी गयी है.

आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शाम करीब 6.30 बजे शुरू हुई. सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मुठभेड़ की शुरुआत के कुछ मिनट के बाद ही मार गिराया था, जबकि दूसरे आतंकी के मारे जाने की सूचना रात 8.25 बजे आयी. पुलिस द्वारा किये गये ट्‌वीट में कहा गया कि आगे की सूचना दी जायेगी.


Also Read: नैनीताल में सलमान खुर्शीद के घर आगजनी-तोड़फोड़, Facebook पर शेयर की तस्वीरें और Video

गौरतलब है कि 12 नवंबर को घाटी में नागरिकों और पुलिस कर्मियों पर हाल के दिनों में किये गये हमले के आरोपी राशिद मुजफ्फर गनी और नासिर मीर को एनआईए की टीम ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया जिसमें अबतक दो आतंकी मारे गये हैं. जम्मू-कश्मीर में कम से कम 11 प्रवासियों और सुरक्षाकर्मियों की हत्या के मामले में एनआईए ने अब तक 27 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिससे आतंकी बौखलाए हुए हैं.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version