कश्मीर में तलाशी अभियान के दौरान दो आतंकी ढेर, पुलिस पर की अंधाधुंध फायरिंग
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर शहर के जकुरा इलाके में तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकियों ने अचानक अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. इस दौरान श्रीनगर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की.
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर शहर के जकुरा इलाके में तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकियों ने अचानक अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. इस दौरान श्रीनगर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की.
2 पिस्तौल और 5 हथगोले सहित कई सामान बरामद
तलाशी अभियान में 2 पिस्तौल और 5 हथगोले सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी की गयी. जम्मू कश्मीर में आतंकियो के खिलाफ चल रहा अभियान तेजी से जारी है ताकि घाटी में शांति व्यवस्था बनी रह सके
दो आतंकी ढेर
2 आतंकवादी, इखलाक अहमद हाजम (29 जनवरी को हसनपोरा अनंतनाग में एचसी अली मोहम्मद की हत्या के पीछे का मास्टरमाइंड) और आदिल निसार डार, दोनों प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर (टीआरएफ) से जुड़े थे, का रंगपोरा ज़कुरा इलाके में एक क्रॉस-फायरिंग में सामना किया गया था.
इन इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा
अब भी इन इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. यह पहली बार नहीं है जब आतंकियों ने तलाशी अभियान के वक्त इस तरह का हमला पुलिस पर किया है. इससे पहले भी आतंकियों ने इसी तरह का हमला किया है. मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान इखलाक हाजम के तौर पर हुई है. वह अनंतनाग के हसनपोरा में एचसी अली मोहम्मद की हालिया हत्या में भी शामिल था.