नयी दिल्ली : भारतीय सेना ने बुधवार को कहा है कि आर्मी एविएशन कोर में पहली बार दो महिला अधिकारियों को नासिक स्थित कॉम्बैट आर्मी एविएशन ट्रेनिंग स्कूल में प्रशिक्षण के लिए चुना गया है. मालूम हो कि अब तक महिला अधिकारियों को सिर्फ जमीनी काम सौंपा जाता था.
15 officers had volunteered to join army aviation but only 2 officers could make it after stringent selection process incl the Pilot Aptitude Battery Test&medicals. The women officers on successful completion of training at Nashik will join flying duties by July' 22: Indian Army
— ANI (@ANI) June 9, 2021
साथ ही सेना ने बताया कि 15 अधिकारियों ने स्वेच्छा से सेना के उड्डयन में शामिल होने के लिए इच्छा जतायी थी. लेकिन, केवल दो अधिकारी ही पायलट एप्टीट्यूड बैटरी टेस्ट और मेडिकल सहित कड़ी चयन प्रक्रिया के बाद जगह बना सके. नासिक में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने के बाद महिला अधिकारियों को 22 जुलाई तक उड़ान ड्यूटी में शामिल किया जायेगा.
मालूम हो कि महिला अधिकारियों को सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे द्वारा सेना की विमानन शाखा का चयन करने की अनुमति देने के प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद पहली बार यह घटनाक्रम सामने आया है. बताया जाता है कि दोनों महिला अधिकारियों को हेलीकॉप्टर पायलट के रूप में प्रशिक्षित करने के लिए चयनित किया गया है.
इससे पहले आर्मी एविएशन कॉर्प्स में अब तक केवल पुरुष अधिकारियों को ही शामिल किया जाता रहा है. हालांकि, वायुसेना और भारतीय नौसेना में महिला अधिकारी पहले से ही हेलीकॉप्टर उड़ाती हैं. मालूम हो कि पायलटों को कड़ी चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है.
बताया जाता है कि दोनों महिला अधिकारियों को नासिक प्रशिक्षण स्कूल में प्रशिक्षण पूरी करने के बाद फ्रंट-लाइन फ्लाइंग ड्यूटी में शामिल किया जायेगा. मालूम हो कि नासिक में कुल 47 सैन्य अधिकारियों को प्रशिक्षण सोमवार से शुरू किया. इनमें दोनों महिला अधिकारी भी शामिल हैं.
आर्मी एविएशन कोर को नवंबर 1986 में स्थापित किया गया था. इसमें ध्रुव, चेतक, चीता और चीतल हेलीकॉप्टर हैं. यह सियाचिन ग्लेशियर सहित ऊंचाईवाले क्षेत्रों में सेना की तैनाती में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. मालूम हो कि सरकार ने इसी साल फरवरी माह में संसद में बताया था कि वर्तमान में सेना, नौसेना और वायुसेना में 9118 महिलाएं हैं.