Udaipur Blast : अहमदाबाद से हाल ही में शुरू की गयी असरवा-उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के जावर माइंस थाना क्षेत्र से गुजरने से कुछ घंटे पहले रविवार को रेलवे पटरी पर विस्फोट होने की घटना ने चिंता पैदा कर दी है. हालांकि मरम्मत टीम ने इसके बाद अपना काम पूरा कर लिया है और अब उदयपुर-अहमदाबाद रूट पर ट्रेन की आवाजाही शुरू हो चुकी है. मामले को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हमने NIA को बुलाया है और वह देख रही है कि कैसे घटना हुई है. FSL भी वहां पहुंची हैं. इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं.
मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि तोड़फोड़ सहित सभी पहलुओं से मामले की जांच जारी है. केवड़ा की नाल के पास ओढा रेलवे पुल पर पटरियों को नुकसान पहुंचाने के लिए खनन विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया. ओढ़ा रेलवे पुलिस उदयपुर के जावर माइंस पुलिस थाना क्षेत्र में के अंतर्गत आता है. जावर माईन्स थानाधिकारी अनिल कुमार विश्नोई ने विस्फोट को लेकर बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा हमें इसके बारे में सूचना दी गयी. सूचना हमें अहले सुबह मिली. हमें पटरी पर कुछ विस्फोटक मिले हैं और आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
Also Read: Gujarat Election 2022: अशोक गहलोत का दावा- गुजरात में बनेगी कांग्रेस की सरकार, AAP पिक्चर में ही नहीं
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा को घटना की तह तक जाने के निर्देश दे दिये हैं. पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने उदयपुर-अहमदाबाद रेल मार्ग पर केवड़ा की नाल स्थित ओढ़ा रेलवे पुल पर हुई घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों से घटना की विस्तृत जानकारी ली और मामले में त्वरित अनुसंधान कर कार्रवाई के निर्देश दिये. पुलिस अधिकारियों से मामले में सजगता से कार्य कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये हैं.
#WATCH | Rajasthan: A goods train passes through the railway track that was attempted to be damaged using a detonator, b/w Zawar-Kharwa Chanda in Udaipur-Himmatnagar section under Ajmer division y'day.
The track was declared fit after ATS team gave site clearance to NW Railway. pic.twitter.com/j8H93Q2VwR
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 14, 2022
फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी, आतंकवाद रोधी दस्ते की टीमों ने मौके का दौरा किया. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के लिए ‘सुपरपावर 90’ के डेटोनेटर का इस्तेमाल किया गया था. “विस्फोट सुनियोजित प्रतीत होता है. स्थानीय लोगों की सतर्कता से मामला प्रकाश में आया और एक बड़ी घटना टल गयी.
यहां चर्चा कर दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को अहमदाबाद के असरवा रेलवे स्टेशन से असरवा-उदयपुर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखायी थी. घटना के तुरंत बाद, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आरोपियों की पहचान की जाएगी. साथ ही आरोपियों को कड़ी सजा दी जाएगी. इधर, राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि विस्फोट के लिए मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.
भाषा इनपुट के साथ