Udaipur murder: राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की नृशंस हत्या के बाद पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है. जहां आज इंदौर के एक संवेदनशील इलाके में ‘ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन’ (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की प्रस्तावित चुनावी सभा को रद्द कर दिया गया है. बता दें कि ओवैसी की ये सभा नगर निगम चुनाव को लेकर होने वाली थी.
ओवैसी की चुनावी सभा रद्द होने के बारे में पूछे जाने पर पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र ने पीटीआई भाषा से कहा, ”इस सभा की अनुमति के लिए आवेदन करने वाले लोगों ने हमें बताया कि अब वे यह कार्यक्रम आयोजित नहीं कर रहे हैं.” एआईएमआईएम की राज्य इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. नईम अंसारी ने पुष्टि की कि ओवैसी की बंबई बाजार क्षेत्र में आज रात प्रस्तावित सभा रद्द हो गई है.
नईम अंसारी ने हालांकि सभा रद्द किए जाने का कोई कारण नहीं बताया, लेकिन माना जा रहा है कि उदयपुर के हालिया घटनाक्रम के बाद इंदौर के संवेदनशील इलाके में ओवैसी की चुनावी सभा की प्रशासनिक मंजूरी हासिल करना एआईएमआईएम के स्थानीय पदाधिकारियों के लिए कतई आसान नहीं रह गया था.
पंढरीनाथ थाने के प्रभारी राकेश मोदी ने बताया कि चूंकि छह जुलाई को होने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है, इसलिए उन्होंने बंबई बाजार में ओवैसी की आज प्रस्तावित सभा को लेकर प्रशासन को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. गौरतलब है कि एआईएमआईएम नगरीय निकाय चुनाव से मध्यप्रदेश में अपने चुनावी सफर का आगाज कर रही है. ओवैसी ने पिछले दो दिन में जबलपुर और भोपाल में पार्टी के उम्मीदवारों के लिए कई चुनावी सभाएं की हैं.
Also Read: उदयपुर में सिर कलम की घटना के बाद नवीन जिंदल ने कहा- जान से मारने की मिल रही धमकी
आपको बता दें कि संयुक्त व्यापार महासंघ और विहिप की ओर से उदयपुर में दर्जी की हत्या के विरोध में बुलाए बंद के तहत आज जयपुर और आसपास के क्षेत्रों में अधिकतर बाजार बंद रहे. बंद के आह्वान के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. हालांकि, आपात सेवाएं बंद से प्रभावित नहीं हुईं. विहिप के नेता ने कहा, ”बंद सफल रहा है. सभी बाजार बंद हैं.” शहर में परकोटे के बाजार के अलावा अन्य हिस्सों खातीपुरा, वैशाली नगर, राजा पार्क, टोंक रोड, बजाज नगर, मालवीय नगर, मानसरोवर, सांगानेर में बाजार बंद रहे. (भाषा)