राजस्थान में उदयपुर (Udaipur Tailor murder case) के धानमंडी थानाक्षेत्र में दो कट्टरपथियों ने एक टेलर कन्हैया लाल की गला काटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद कट्टरपंथियों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया और हत्या के पीछे का कारण बताया. वीडियो में दोनों कट्टरपंथियों ने कहा कि उन्होंने, इस्लाम के अपमान का बदला लेने के लिए ऐसा किया. इस मामले को लेकर एक बड़ी खबर हा रही है. हत्यारों का पाकिस्तान से कनेक्शन बताया जा रहा है.
उदयपुर हत्या मामले के आरोपी का पाक आतंकी संगठन से रिश्ता
दर्जी की दिनदहाड़े हत्या करने वाले दोनों ही आरोपी रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ किस जगह की जा रही है, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है. अख्तरी के संबंध पाकिस्तान स्थित दावत-ए-इस्लामी से मिले हैं, जिसकी भारत में भी शाखाएं हैं. दावत-ए-इस्लामी के कुछ सदस्य 2011 में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गवर्नर सलमान तासीर की हत्या सहित कई आतंकी घटनाओं में शामिल थे. पुलिस के अनुसार आरोपियों को राजसमंद जिले के भीम क्षेत्र से पकड़ा गया. मालूम हो रियाज अख्तरी ने एक धारदार हथियार से टेलर का गला काट दिया और दूसरे शख्स गौस मोहम्मद ने इस कृत्य का मोबाइल फोन से वीडियो बनाया था.
Also Read: Udaipur Murder Case: उदयपुर की घटना को लेकर UP में हाई अलर्ट, उपद्रवियों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर
एनआईए करेगा उदयपुर हत्या मामले की जांच
केंद्र ने उदयपुर में दर्जी की हत्या की घटना को एक आतंकवादी कृत्य मानते हुए बुधवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को मामले की जांच अपने हाथ में लेने और इसमें किसी भी संगठन या अंतरराष्ट्रीय संलिप्तता का पता लगाने का निर्देश दिया है.
हत्या से पहले टेलर कन्हैया ने की थी पुलिस से सुरक्षा देने की मांग
टेलर कन्हैया लाल को सोशल मीडिया पर कुछ टिप्पणियां करने के मामले में स्थानीय पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार किया था. जमानत मिलने के बाद दर्जी ने 15 जून को पुलिस को बताया था कि उन्हें धमकी भरे फोन आ रहे हैं. हत्या की घटना के बाद पुलिस ने शिकायत के समय लापरवाही बरतने के आरोप में एक सहायक उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया है.
हत्यारों ने टेलर की हत्या कर बनाया पूरा वीडियो, पीएम मोदी को भी धमकी
सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो के अनुसार दोनों आरोपी धानमंडी थाना क्षेत्र स्थित टेलर की दुकान पर दोपहर के समय पहुंचे. इनमें से एक ने अपना नाम रियाज बताया है. उसने अपने आप को एक ग्राहक बताया और टेलर ने उसका नाप लेना शुरू कर दिया. इस दौरान उसने टेलर पर हमला कर दिया, वहीं दूसरे आरोपी ने मोबाइल फोन से घटना का वीडियो बनाया. वीडियो के अनुसार, जब टेलर नाप लेकर लिख रहा था उस दौरान रियाज ने अचानक धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए तथा बाद में एक और वीडियो में उन्होंने अपराध करने की पुष्टि की.
हत्या के बाद पूरे इलाके में धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवा भी ठप
घटना के बाद रात आठ बजे उदयपुर के सात थाना क्षेत्रों में अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया गया है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है. प्रदेशभर में आगामी 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद किए जाने, सभी जिलों में आगामी एक माह तक धारा 144 लागू करने, पुलिस एवं प्रशासन के सभी अधिकारियों के अवकाश निरस्त करने, शांति समिति की बैठक आयोजित करने और उदयपुर जिले में आवश्यकतानुसार कर्फ्यू लगाए जाने के निर्देश दिए हैं. मुख्य सचिव ने सभी संभागीय आयुक्तों को निर्देश दिए हैं कि उदयपुर की घटना के वीडियो के मोबाइल एवं अन्य माध्यमों से प्रसार पर सख्ती से रोक लगाई जाए, साथ ही वीडियो को प्रसारित करने वाले लोगों पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.