Viral Video : महाराणा प्रताप के वंशज विश्वराज सिंह मेवाड़ को राजपरिवार की ‘गद्दी’ संभालने के बाद सड़क पर संघर्ष करना पड़ रहा है. उदयपुर जिला प्रशासन ने शहर में स्थित सिटी पैलेस में विवादित हिस्से के लिए ‘रिसीवर’ नियुक्त किया है. यह फैसला विश्वराज सिंह और उनके समर्थकों द्वारा पूजा स्थल ‘‘धूणी’’ के दर्शन के लिए प्रवेश करने को लेकर हुए तनाव के बाद किया गया है. विश्वराज को सोमवार को उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के मुखिया के रूप में ‘‘गद्दी’’ पर बैठाया गया था. मेवाड़ सिटी पैलेस में जब वे घुस रहे थे तो अंदर से पत्थरबाजी की गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. आप भी देखें वीडियो
किसके नियंत्रण में है सिटी पैलेस?
जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने कहा, ”पत्थरबाजी के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. दोनों पक्षों से बातचीत के जरिए मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है. तनाव के कारण मंगलवार को सिटी पैलेस के पास के बाजार भी बंद रहे. महेंद्र सिंह मेवाड़ (विश्वराज के पिता) और उनके छोटे भाई अरविंद सिंह मेवाड़ के बीच विवाद है. सिटी पैलेस विश्वराज के चाचा अरविंद सिंह मेवाड़ के नियंत्रण में है.
Read Also : Viral Video : धीरेंद्र शास्त्री जी ने कहा कि ऊपर चलो तो मैं चला जाऊंगा, ऐसा क्यों बोले संजय दत्त देखें