Uddhav Thackeray vs Modi Govt : सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले को लेकर उद्धव ठाकरे ने कही ये बात

Uddhav Thackeray vs Modi Govt : भाजपा और महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार के बीच खटास कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर भाजपा और शिवसेना के बीच जुबानी जंग की तसवीर सामने आई है. Sushant singh Rajput case CBI BJP VS SHIV SENA

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2020 10:42 AM
an image

भाजपा और महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे (BJP vs SHIV SENA) सरकार के बीच खटास कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर भाजपा और शिवसेना के बीच जुबानी जंग की तसवीर सामने आई है. दरअसल सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर लंबे वक्त तक दोनों के बीच चली तकरार बीते कुछ दिनों से शांत नजर आ रही थी लेकिन इसी बीच अब उद्धव (Uddhav Thackeray) ने भाजपा पर करारा प्रहार किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा है कि मैं शांत हूं, संयमी हूं….लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि नामर्द हूं…

उद्धव ठाकरे का इंटरव्यू : दरअसल शिवसेना के मुखपत्र सामना में उद्धव ठाकरे का इंटरव्यू छपा है जिसमें उन्होंने कहा है कि मैं शांत हूं… संयमी हूं… लेकिन इसका अर्थ ये कतई नहीं कि मैं नामर्द हूं…इस प्रकार से हमारे लोगों के परिजनों पर हमले किये जा रहे हैं..ये महाराष्ट्र का तरीका नहीं…यहां एक संस्कृति है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आप परिवार पर आओगे,हम पर हमला करनेवाले जिस-जिस का परिवार और बच्चे हैं उन्हें मैं केवल इतना कहना चाहूंगा कि आप का भी परिवार है और बच्चे हैं.. आप कोई दूध के धुले नहीं हैं…आपकी खिचड़ी कैसे बनानी है….हम बताएंगे…

Also Read: राजकोट के कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग, पांच की झुलस कर मौत, कोरोना संक्रमितों का चल रहा था इलाज

सुशांत मुद्दे को लेकर हमला : इंटरव्यू के दौरान उद्धव ने सुशांत सिंह राजपूत मामले का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मैं उनकी ओर रूखी नजर नहीं रखता हूं… ऐसा इसलिए क्योंकि जिन्हें लाश पर रखे मक्खन बेचने की जरूरत पड़ती है, वे राजनीति करने के योग्य नहीं… दुर्भाग्य यह है कि एक शख्स की जान चली जाती है और मौत पर आप राजनीति करते हैं? कितने निचले स्तर पर गिरते हो ? एक जान चली गई,इसपर भी ये राजनीति करने से नहीं कतराए…उस पर अलाव जलाकर आप अपनी रोटियां सेंकने में लग गये… यह आपकी औकात हो सकती है और है भी…

Also Read: India China Tension : भारत और चीन के बीच होगा युद्ध ? जीरो से भी नीचे तापमान लेकिन डटे हैं भारत के जवान

सीबीआई के बैन पर भी बात : महाराष्ट्र में सीबीआई के बैन पर भी उद्धव ने बात की और कहा कि जब सीबीआई का दुरुपयोग होने लगे तब ऐसी नकेल की जरूरत होती है. केंद्र सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि बदले की भावना से ही काम करना है तो तुम एक बदला लो हम दस लेने का काम करेंगे. करारा प्रहार करते हुए ठाकरे ने कहा कि हमारे राज्य महाराष्ट्र ने मरी हुई मां का दूध नहीं पिया…यह बाघ की संतान हैं… कोई भी महाराष्ट्र के आड़े आने का काम करेगा या फिर दबाने का प्रयास करेगा तो क्या होगा, इसका इतिहास में उदाहरण अंकित…. आपके पास प्रतिशोध चक्र है, हमारे पास सुदर्शन चक्र है…. हम इसे आपके पीछे लगा सकते हैं…

Posted By : Amitabh Kumar

Exit mobile version