मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के पूर्व सांसद मजीद मेमन ने मंगलवार को दावा किया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये भूमि पूजन कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है.
उन्होंने मुख्यमंत्री को सलाह दी कि उन्हें “किसी खास धार्म की गतिविधि” को बढ़ावा देने से बचना चाहिए. बहरहाल, राकांपा ने तुरंत उनकी टिप्पणी से दूरी बना ली. मेमन ने ट्वीट किया, “राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए आमंत्रित लोगों में उद्धव ठाकरे भी हैं.
वह कोविड-19 की वजह से लागू पाबंदियों का सम्मान करते हुए अपनी निजी हैसियत से उसमें हिस्सा ले सकते हैं. एक धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र के मुखिया को किसी खास धर्म की गतिविधि को बढ़ावा देने से बचना चाहिए.”
Also Read: अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन में उद्धव ठाकरे हों मुख्य अतिथि, शिवसेना विधायक की मांग
राकांपा प्रवक्ता संजय तटकरे ने कहा, “यह उनकी (मेमन की) निजी राय है. पार्टी का रुख स्पष्ट है कि उच्चतम न्यायालय के निर्णय के बाद विवाद खत्म हो गया. इसलिए जो भी कार्यक्रम में शामिल होना चाहता है, वह शिरकत कर सकता है. “
महाराष्ट्र में ठाकरे नीत शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की गठबंधन सरकार है. शिवसेना ने स्पष्ट तौर पर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का समर्थन किया है. एक दिन पहले शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा था कि ठाकरे “निश्चित रूप” से पांच अगस्त को भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
यह पूछे जाने पर कि क्या कार्यक्रम के लिए ठाकरे को निमंत्रण मिला है, तो राउत ने कहा, ” यह आएगा.” पिछले साल नवंबर में उच्चतम न्यायालय ने अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण की इजाजत दे दी थी और इसके लिए एक न्यास बनाने का निर्देश दिया था.
Posted By – Pankaj Kumar Pathak