उद्धव ठाकरे ने पेट्रोल -डीजल की बढ़ी कीमतों की तुलना क्रिकेट से कर दी
तेल की कीमतों को लेकर लगातार हो रही बढोत्तरी को लेकर विरोध प्रदर्शन भी लगातार जारी है. कांग्रेस ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में गैस सिलेंडर पर बैठकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. विपक्षी पार्टियां लगातार अलग- अलग तरीकों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. केंद्र सरकार से इनकी कीमत में कटौती की मांग कर रहे हैं.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज पेट्रोल – डीजल की कीमत पर तंज कसा है. अपने शब्दों को उन्होंने क्रिकेट से जोड़कर कहा, पहले हम लोग क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का शतक देखते थे लेकिन अब पेट्रोल की कीमतों का शतक देख रहे थे.
पेट्रोल – डीजल की कीमत में लगातार इजाफा हो रहा है. पेट्रोल – डीजल की कीमत में बढोत्तरी को लेकर लगातार विपक्ष निशाना साध रहा है आज उद्धव ठाकरे ने भी पेट्रोल डीजल की कीमत को क्रिकेट के शतक से जोड़ दिया .
Also Read: एक करोड़ लोगों को मिलेगा मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया
तेल की कीमतों को लेकर लगातार हो रही बढोत्तरी को लेकर विरोध प्रदर्शन भी लगातार जारी है. कांग्रेस ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में गैस सिलेंडर पर बैठकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. विपक्षी पार्टियां लगातार अलग- अलग तरीकों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. केंद्र सरकार से इनकी कीमत में कटौती की मांग कर रहे हैं.
Also Read: Sbi Home Loan News : आपके घर का सपना हो सकता है पूरा, एसबीआई दे रहा है शानदार ऑफर और छूट
कांग्रेस ने सरकार पर आम लोगों की परेशानी को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया. पेट्रोल -डीजल की बढ़ी कीमतों की वजह से महंगाई पर भी असर पड़ा है. कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा,सरकार को अपना अहंकार छोड़कर पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस (एलपीजी) पर लगाए गए करों को कम करना चाहिए.