Loading election data...

Chhota Rajan: उद्धव गुट के नेता ने मनाया अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का बर्थडे, केक पर लिखा- बिग बॉस

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का जन्मदिन 13 जनवरी को था. उस दिन महाराष्ट्र के चेंबुर में गैंगस्टर के करीबी सहयोगी नीलेश पराडकर ने बर्थडे मनाया. छोटा राजन के बर्थडे के लिए जो केक मंगाया गया था, उसमें बिग बॉस लिखा हुआ था.

By ArbindKumar Mishra | February 16, 2024 11:23 AM

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन भले ही जेल की हवा खा रहा है, लेकिन बाहर उसके गुर्गों ने उसका जन्मदिन बड़े धूमधामसे मनाया. लेकिन इस मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के नेता का नाम भी सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि उद्धव के नेता ने छोटा राजन का बर्थडे मनाया. हालांकि मुंबई पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार भी कर लिया है.

महाराष्ट्र के चेंबूर में मनाया गया छोटा राजन का बर्थडे

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का जन्मदिन 13 जनवरी को था. उस दिन महाराष्ट्र के चेंबुर में गैंगस्टर के करीबी सहयोगी नीलेश पराडकर ने बर्थडे मनाया. छोटा राजन के बर्थडे के लिए जो केक मंगाया गया था, उसमें बिग बॉस लिखा हुआ था. अंडरवर्ल्ड का जन्मदिन मनाने के मामने में मुंबई पुलिस ने छोटा राजन के करीबी को चेंबूर इलाके से गिरफ्तार किया. नीलेश पराडकर पर कई मामले पहले से दर्ज हैं.

25,000 रुपये के मुचलके पर नीलेश पराडकर को जमानत

मुंबई पुलिस ने आरोपी नीलेश पराडकर को भोईवाड़ा कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने नीलेश पराडकर को 25,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी. अदालत ने आरोपी नीलेश पराडकर को 7 दिनों के लिए तिलक नगर थाने में उपस्थित होने और अपना पासपोर्ट जमा करने का आदेश दिया है.

Also Read: मुंबई एटीएस ने छोटा राजन के करीबी गैंगस्टर सुरेश पुजारी के खिलाफ केस किया दर्ज, 15 दिसंबर को आया था भारत

उद्धव गुट ने नीलेश को बनाया नवी मुंबई का संपर्क अधिकारी

बताया जा रहा है कि छोटा राजन का बर्थडे मनाने के आरोप में गिरफ्तार नीलेश पराडकर को उद्धव ठाकरे गुट ने नवी मुंबई का संपर्क अधिकारी बनाया है.

खेल प्रतियोगिता में लगे छोटा राजन के पैनर-पोस्टर

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का केवल जन्मदिन मनाने का मामला भर सामने नहीं आ रहा है, बल्कि ऐसी भी खबर है कि मुंबई के गणेश मैदान तानाजी नगर इलाके में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में उसके बैनर और पोस्टर भी लगाये गये. हालांकि बैनर-पोस्टर की जानकारी मिलने के फौरन बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी को वहां से हटाया. मुंबई पुलिस ने मलाड में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को उसके जन्मदिन पर बधाई देने वाला पोस्टर लगाने वाले छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिन छह लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, उनमें एक व्यक्ति भी शामिल है जिसने इस अवसर पर कबड्डी कार्यक्रम आयोजित किया था.

Next Article

Exit mobile version