20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा विवाद : उद्धव ठाकरे ने विवादित क्षेत्र को केंद्रीय शासन के तहत रखने का दिया सुझाव

बेलगावी सहित कुछ सीमावर्ती क्षेत्रों पर अधिकार क्षेत्र किसके पास है, इसे लेकर महाराष्ट्र और कर्नाटक एक कड़वे विवाद में फंस गए हैं. बता दें कि सीमा का मुद्दा 1957 में भाषाई आधार पर राज्यों के पुनर्गठन के बाद का है. महाराष्ट्र ने बेलगावी पर दावा किया, जो तत्कालीन बॉम्बे प्रेसीडेंसी का हिस्सा था.

कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा विवाद : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना के नेता उद्धव ठाकरे ने स्थायी समाधान होने तक कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा पर विवादित क्षेत्रों को केंद्रीय शासन के तहत रखने का सुझाव दिया है. क्षेत्रों को “कर्नाटक के कब्जे वाले महाराष्ट्र” के रूप में संदर्भित करते हुए, उद्धव ने कहा, “यह केवल भाषा और सीमा का मामला नहीं है, बल्कि मानवता का भी है. मराठी भाषी लोग पीढ़ियों से सीमावर्ती गांवों में रह रहे हैं. उनका दैनिक जीवन, भाषा और जीवनशैली मराठी है.”

महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच है भारी विवाद

बेलगावी सहित कुछ सीमावर्ती क्षेत्रों पर अधिकार क्षेत्र किसके पास है, इसे लेकर महाराष्ट्र और कर्नाटक एक कड़वे विवाद में फंस गए हैं. बता दें कि सीमा का मुद्दा 1957 में भाषाई आधार पर राज्यों के पुनर्गठन के बाद का है. महाराष्ट्र ने बेलगावी पर दावा किया, जो तत्कालीन बॉम्बे प्रेसीडेंसी का हिस्सा था, क्योंकि इसमें मराठी भाषी आबादी का एक बड़ा हिस्सा है. इसने 800 से अधिक मराठी भाषी गांवों पर भी दावा किया जो वर्तमान में कर्नाटक का हिस्सा हैं.

”केंद्र सरकार को दोनों राज्यों के संरक्षक के रूप में कार्य करना चाहिए”

कर्नाटक राज्य पुनर्गठन अधिनियम और 1967 के महाजन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार भाषाई आधार पर किए गए सीमांकन को अंतिम मानता है और यह बनाए रखा है कि एक इंच भूमि नहीं के साथ समझौता किया जाएगा. यथास्थिति के आदेश के साथ मामला सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष लंबित है. महाराष्ट्र विधानसभा के उच्च सदन में बोलते हुए ठाकरे ने कहा कि केंद्र सरकार को इस तरह के मामले में दोनों राज्यों के संरक्षक के रूप में कार्य करना चाहिए. उन्होंने कहा कि दोनों सदनों को “केस फॉर जस्टिस” फिल्म देखनी चाहिए और सीमा मुद्दे पर महाजन आयोग की रिपोर्ट पढ़नी चाहिए.

मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के रुख पर भी उठाया सवाल

ठाकरे ने कहा कि जब बेलगावी नगर निगम ने महाराष्ट्र में विलय का प्रस्ताव पारित किया तो निगम के खिलाफ कार्रवाई की गई. उन्होंने तेलंगाना सीमा के पास कुछ पंचायतों के पड़ोसी राज्य में विलय की मांग को लेकर मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के रुख पर भी सवाल उठाया. संवेदनशील सीमा मुद्दा हाल ही में भड़का है और दोनों राज्यों के वाहनों पर दूसरे के क्षेत्र में हमला किया गया है. इसने राजनीतिक रंग भी ले लिया है. दोनों राज्यों में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने आग बुझाने और राज्यों के बीच बातचीत को सुविधाजनक बनाने का प्रयास किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें