19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्धव ठाकरे ने अमित शाह पर लगाया आरोप, कहा- हमारी बात नहीं माने, तब जाकर बना महा विकास अघाड़ी

शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, कल जो हुआ उसके बारे में मैंने अमित शाह से पहले भी कहा था कि शिवसेना का मुख्यमंत्री 2.5 साल (शिवसेना-भाजपा गठबंधन के दौरान) होना चाहिए. अगर उन्होंने पहले ऐसा किया होता, तो कोई महा विकास अघाड़ी नहीं होती.

महाराष्ट्र में कई दिनों से चल रही सियासी उठापटक के बाद बीते दिनों एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के 20वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उनके साथ देवेंद्र फडणवीस ने भी डिप्टी सीएम की शपथ ली. अब शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने इसपर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कल जो हुआ उसके बारे में मैंने अमित शाह से पहले भी कहा था कि शिवसेना का मुख्यमंत्री 2.5 साल (शिवसेना-भाजपा गठबंधन के दौरान) होना चाहिए. अगर उन्होंने पहले ऐसा किया होता, तो कोई महा विकास अघाड़ी नहीं होती.


उद्धव ठाकरे ने सरकार बनाने के तरीके पर उठाया सवाल

उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा, जिस तरह से सरकार बनी है और एक तथाकथित शिवसेना कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री बनाया गया है, मैंने अमित शाह से यही कहा था. ये सम्मानपूर्वक किया जा सकता था. शिवसेना आधिकारिक तौर पर (उस समय) आपके साथ थी. यह मुख्यमंत्री (एकनाथ शिंदे) शिवसेना के नहीं हैं. उद्धव ठाकरे ने मेट्रो शेड प्रोजेक्ट की जगह बदलने को लेकर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, मेरा गुस्सा मुबंई के लोगों पर मत निकालों. मेट्रो शेड के प्रस्ताव में बदलाव न करें. मुंबई के वातावरण से खिलवाड़ न करें.


संजय राउत ने कही थी ये बात

संजय राउत से जब पूछा गया कि क्या शिवसेना कमजोर हुई है और नाराज हैं, इसपर उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि हमारा संगठन कभी कमजोर हुआ…कोई परेशान नहीं है. एकनाथ शिंदे के सीएम बनने के बाद अब विधायक खुश होंगे. उन्होंने कहा, मैं इस सरकार को बधाई देता हूं. मैं उनका स्वागत करता हूं. जब उद्धव ठाकरे की सरकार आई, तो वे पहले दिन से कह रहे थे कि वे उन्हें परेशान करेंगे. लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे. हम इस सरकार को परेशान नहीं करेंगे, उन्हें जनता के लिए काम करना चाहिए.

Also Read: एकनाथ शिंदे के CM बनने पर संजय राउत का आया रिएक्शन, कहा-हम इस सरकार को परेशान नहीं करेंगे, उन्हें जनता…
उद्धव ठाकरे ने दी थी बधाई

शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के 20वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली, जबकि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. बता दें कि 30 जून का दिन चौंका देने वाली घोषणाओं का रहा, जिसने राज्य में एक हफ्ते से अधिक समय से चले आ रहे राजनीतिक संकट का नाटकीय तरीके से अंत कर दिया. उद्धव ठाकरे ने नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री फडणवीस को शुभकामनाएं दीं थी. ठाकरे ने मराठी में ट्वीट किया, ”नव नियुक्त मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी को शुभकामनाएं. मैं कामना करता हूं कि आप महाराष्ट्र के लिए अच्छा काम करेंगे.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें