उद्धव ठाकरे का BJP और चंद्रचूड़ पर तीखा हमला, जानिए क्या कहा?

Uddhav Thackeray: उद्धव ठाकरे ने BJP नेतृत्व को "धूर्त" करार देते हुए कांग्रेस के साथ काम करने के अनुभव को बेहतर बताया.

By Aman Kumar Pandey | November 17, 2024 8:50 AM
an image

Uddhav Thackeray: शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने हाल ही में रिटायर हुए सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने शिवसेना विधायकों की अयोग्यता मामले में निर्णय न सुनाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि चंद्रचूड़ न्याय देने के बजाय टिप्पणीकार बन गए हैं. उद्धव ने कहा कि यदि वे न्यायाधीश की बजाय कानून के शिक्षक होते, तो उन्हें ज्यादा प्रसिद्धि मिलती. उद्धव ठाकरे ने ये बात टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कही. 

भाजपा पर निशाना और कांग्रेस की सराहना

उद्धव ठाकरे ने BJP नेतृत्व को “धूर्त” करार देते हुए कांग्रेस के साथ काम करने के अनुभव को बेहतर बताया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे जैसे नेता सम्मानजनक व्यवहार करते हैं, जबकि BJP “उपयोग करो और फेंक दो” की नीति अपनाती है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अगर BJP नेता देवेंद्र फडणवीस फिर से मुख्यमंत्री बने, तो यह महाराष्ट्र के लिए घातक होगा.

आदानी और धरावी प्रोजेक्ट पर टिप्पणी

धरावी पुनर्विकास और मुंबई के मुद्दे पर उद्धव ने BJP और उद्योगपति गौतम अदानी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुंबई को किसी “दहेज” के रूप में आदानी को सौंपने की कोशिश हो रही है, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता. उद्धव ने यह भी दावा किया कि उनकी सरकार गिराने के पीछे यही कारण था.

भाजपा के नारों पर जवाब

BJP के “बटेंगे तो कटेंगे” नारे पर कटाक्ष करते हुए उद्धव ने कहा कि BJP का असली नारा “यूज एंड थ्रो” होना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि BJP शासित राज्यों में ही हिंसा और असल मुद्दों की कमी दिखती है.

मुख्यमंत्री बनने का इरादा नहीं

उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट किया कि उनकी प्राथमिकता मुख्यमंत्री बनना नहीं बल्कि महाराष्ट्र को बचाना है. उन्होंने कहा कि महाविकास आघाड़ी अगली सरकार बनाएगी और BJP के आंतरिक विवाद सामने आने वाले हैं.

Exit mobile version