Maharashtra Election: उद्धव ठाकरे ने BJP पर साधा निशाना, अब्दुल सत्तार और प्रज्वल रेवन्ना का मुद्दा उठाया
Maharashtra Election: उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि काले कपड़े पहनीं मुस्लिम महिलाओं को मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई.
Maharashtra Election: शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया. ठाकरे ने सवाल किया क्या NCP (शरद पवार) की सांसद सुप्रिया सुले के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अब्दुल सत्तार जैसे नेताओं के लिए प्रचार करना भारतीय जनता पार्टी (BJP) की संस्कृति है. पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार 14 नवंबर को सिल्लोड में चुनाव प्रचार किया था. सिल्लोड छत्रपति संभाजी नगर जिले की विधानसभा सीट है, जहां से राज्य के मंत्री अब्दुल सत्तार विधायक हैं.
उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के सामने अपनी पार्टी के कैंडिडेट सुरेश बांकर के लिए वोट मांगा. उद्धव ठाकरे ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि क्या ऐसे लोगों के लिए प्रचार करना BJP की संस्कृति है? अब्दुल सत्तार ने कैमरे के सामने सुप्रिया सुले के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. BJP ने कर्नाटक में प्रज्वल रेवन्ना (दुष्कर्म मामले में आरोपी) के लिए भी प्रचार किया था.”
जनता दल (सेक्युलर) के नेता रेवन्ना के खिलाफ कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे, जिसके बाद इसी साल 31 मई 2024 के दिन प्रज्वल रेवन्ना को गिरफ्तार कर लिया गया था. उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाते हुए कहा कि अब्दुल सत्तार और उनके रिश्तेदारों ने सोयगांव और सिल्लोड में जमीन हड़प ली. उन्होंने सरकारी भूखंडों को भी हड़पने की कोशिश की. यहां का चुनाव कार्यालय उस जमीन पर है जो अवैध रूप से अब्दुल सत्तार के पास है. अगर वह (उद्धव) सत्ता में आए तो इस सब की जांच करेंगे.
उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि काले कपड़े पहनी मुस्लिम महिलाओं को मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर 2024 को मतदान होगा, जबकि रिजल्ट 23 नवंबर को आएगा.
(यह खबर न्यूज एजेंसी भाषा से ली गई है)
इसे भी पढ़ें: चुनाव आयोग की कार्रवाई, उद्धव के बाद अब अमित शाह के हेलीकॉप्टर की भी जांच