Loading election data...

उद्धव ठाकरे करेंगे द्रौपदी मुर्मू को समर्थन का ऐलान, बोले शिवसेना सांसद गजानन कीर्तिकर

उद्धव जी द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का ऐलान करेंगे. द्रौपदी मुर्मू आदिवासी समाज से आती हैं. कीर्तिकर ने ये बातें शिवसेना सांसदों की बैठक के बाद कहीं. इस बैठक में शिवसेना के 18 में से 16 सांसद मौजूद थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2022 6:54 PM
an image

राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का ऐलान शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे करेंगे. ये बातें शिवसेना के सांसद गजानन कीर्तिकर ने सोमवार को कहीं. उन्होंने कहा कि हमने प्रतिभा पाटील का समर्थन किया. वह संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की उम्मीदवार थीं. शिवसेना ने उनको समर्थन दिया, क्योंकि वह महाराष्ट्र की थीं. वह मराठी महिला थीं.

उद्धव करेंगे समर्थन का ऐलान

गजानन कीर्तिकर ने कहा कि शिवसेना ने प्रणब मुखजी का भी समर्थन किया था. वह यूपीए के उम्मीदवार थे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में हमें राजनीति से ऊपर उठकर सोचने की जरूरत है. उद्धव जी द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का ऐलान करेंगे. द्रौपदी मुर्मू आदिवासी समाज से आती हैं. कीर्तिकर ने ये बातें शिवसेना सांसदों की बैठक के बाद कहीं. इस बैठक में शिवसेना के 18 में से 16 सांसद मौजूद थे.

Also Read: राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए गोवा में तोड़फोड़ कर रही भाजपा, बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

शिवसेना के 18 में से 16 सांसद बैठक में शामिल हुए

बैठक में दो सांसद (भावना गवली और श्रीकांत शिंदे) शामिल नहीं हुए. बाकी सभी सांसद बैठक में शामिल हुए. बता दें कि शिवसेना के सांसदों ने पार्टी सुप्रीमो उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि वह राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का ऐलान करें. सांसदों ने याद दिलाया था कि बाला साहेब ठाकरे ने एनडीए में होने के बावजूद प्रतिभा पाटील का समर्थन किया था, क्योंकि वह मराठी महिला थीं.

सांसदों ने उद्धव से की थी अपील- द्रौपदी मुर्मू का करें समर्थन

उद्धव ठाकरे को लिखी गयी चिट्ठी में सांसदों ने कहा था कि एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाने के मुद्दे पर हमें एनडीए के समर्थन में खड़ा होना चाहिए. द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का ऐलान पार्टी को करना चाहिए. बता दें कि वर्ष 2019 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद शिवसेना ने कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के साथ मिलकर महाविकास आघाड़ी सरकार बनायी थी.

Exit mobile version