Udhampur Encounter: उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद

Udhampur Encounter: जम्मू कश्मीर में सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में CRPF का एक जवान शहीद हो गया है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है.

By Pritish Sahay | August 19, 2024 6:22 PM

Udhampur Encounter: जम्मू कश्मीर के उधमपुर के चिल इलाके में सोमवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो गई. डीआईजी मोहम्मद भट ने कहा कि दोपहर करीब तीन बजे सुरक्षाबलों के गश्त लगाने के दौरान उनका आतंकियों के साथ आमना-सामना हो गया. इसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी हुई. मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक इंस्पेक्टर शहीद हो गये हैं.

सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा
मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. इलाके में बड़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी है. दोनों ओर से अभी भी गोलीबारी हो रही है.

आतंकियों ने शुरू की गोलीबारी
मुठभेड़ को लेकर अधिकारियों ने बताया कि बसंतगढ़ के डुडू इलाके में दोपहर करीब साढ़े तीन बजे आतंकवादियों ने सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह पर गोलीबारी शुरू कर दी. हमले में सीआरपीएफ की 187वीं बटालियन के एक निरीक्षक को गोली लगी और बाद में अस्पताल ले जाते समय वो शहीद हो गये. अधिकारियों ने कहा कि संयुक्त गश्ती दल की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकवादी मौके से भाग गए. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर अतिरिक्त बल भेजा गया है तथा आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Raksha Bandhan : पीएम मोदी के हाथों में छात्राओं ने बांधी खास राखी, लिखा था शानदार संदेश

Next Article

Exit mobile version