Udhampur Encounter: उधमपुर पुलिस ने छह संदिग्ध आतंकवादियों के स्केच जारी किए, इनाम की घोषणा
Udhampur Encounter: 28 अप्रैल को आतंकवादियों और वीडीजी सदस्यों के बीच हुए मुठभेड़ को लेकर पुलिस ने 6 संदिग्ध आतंकवादियों को स्केच जारी किया है. साथ ही पुलिस ने इनाम की भी घोषणा की है.
Udhampur Encounter: उधमपुर पुलिस ने छह संदिग्ध आतंकवादियों के स्केच जारी कर लागों से जानकारी देने की अपील की है. उधमपुर के एसएसपी जोगिंदर सिंह ने कहा, हमने जनता से अपील की है कि अगर किसी के पास संदिग्धों के बारे में कोई जानकारी है, तो उसे प्रति संदिग्ध 5-10 रुपये का इनाम दिया जाएगा.
कई लोगों से की जा रही पूछताछ
उधमपुर के एसएसपी जोगिंदर सिंह ने कहा, अब तक हमने कई लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है और कुछ आम जनता ने हमें बहुत सारे इनपुट दिए हैं, इन सभी इनपुट्स को मिलाकर हमारी कुछ सहयोगी एजेंसी काम कर रही है. उनका विश्लेषण करते हुए, हम एक निष्कर्ष पर पहुंचे और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. इसके अलावा, हमने उसी जानकारी के आधार पर पहचान के लिए लोगों के कुछ स्केच बनाने की कोशिश की है. जिसमें अबतक 6 संदिग्धों का स्केच तैयार किया गया है. आगे का काम किया जा रहा है.
आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में ग्राम रक्षा गार्ड की हुई थी मौत
गौरतलब है कि 28 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के एक सुदूर गांव में घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी) के एक सदस्य की मौत हो गयी थी. जिसके बाद पाकिस्तान से घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों की तलाश करने और पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू की गई.
मुठभेड़ के बाद जंगल में भाग गए आतंकवादी
बसंतगढ़ के पनारा गांव में पुलिस और ग्राम रक्षा गार्ड के गश्ती दल की संदिग्ध आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई थी. गोलीबारी के बाद आतंकवादी जंगल की तरफ में भाग गए. हालांकि सुरक्षा बलों ने उनका काफी पीछा किया था.
Also Read: ‘POK पूरी तरह से भारत का हिस्सा’, विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, इसे भुला दिया गया