Loading election data...

Congress On Modi: पीएम मोदी पर विवादित बयान को लेकर उदित राज ने दी सफाई, कहा- ‘यह राजनीति की भाषा’

उदित राज ने शनिवार को एक ट्वीट कर लिखा है कि मोदी जी आपकी राजनैतिक कब्र न खुदी तो देश की ख़ुद जायेगी. दो में एक होना है. हालांकि, कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा है कि "यह राजनीति की भाषा है. जब मोदीजी 'कांग्रेस-मुक्त भारत' की बात करते हैं, तो क्या उनका मतलब है कि वह हर कांग्रेसी को मार देंगे?

By Aditya kumar | February 25, 2023 6:23 PM

Congress On Modi: पीएम मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणी ने बीते कुछ दिनों से देशभर में माहौल बनाया हुआ है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा के विवादित बयान पर उन्हें जब हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया तब वहां कांग्रेस ने अपना विरोध करना शुरू कर दिया. उसी विरोध प्रदर्शन के दौरान ‘मोदी तेरी कब खुदेगी’ का नारा लगाया गया. इस नारेबाजी को पीएम मोदी ने भी जिक्र में लाया. अब ऐसे में कांग्रेस के नेता उदित राज ने फिर इस मामले में विवादित बयान दिए है.

उदित राज ने किया ट्वीट

उन्होंने शनिवार को एक ट्वीट कर लिखा है कि मोदी जी आपकी राजनैतिक कब्र न खुदी तो देश की ख़ुद जायेगी. दो में एक होना है. हालांकि, कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा है कि “यह राजनीति की भाषा है. जब मोदीजी ‘कांग्रेस-मुक्त भारत’ की बात करते हैं, तो क्या उनका मतलब है कि वह हर कांग्रेसी को मार देंगे? यह एक तरीका है और हमने भी उसी तरह कहा. हमारा मतलब था राजनीति में मोदीजी की कब्र, जो बहुत जरूरी है अगर हम देश को समृद्ध बनाना चाहते हैं. अन्यथा, देश की कब्र खोदी जाएगी. कोई अन्य विकल्प नहीं है. देखें कि देश कहां जा रहा है.

Also Read: Pawan Khera: ‘यह सरकार के मुंह पर करारा तमाचा’, सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का बयान ”बेरोजगारी और अदाणी की बात क्यों नहीं करते?”

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने शुक्रवार को पीएम मोदी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि पीएम मोदी जो टिप्पणी करते हैं वह प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता है. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ऐसी अजीबोगरीब बातें सुनते रहते हैं और उन पर प्रतिक्रिया करते रहते हैं. उन्हें समझना चाहिए कि वह विपक्ष के नेता नहीं हैं और उनकी बातें दुनिया तक पहुंचती हैं. आगे उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा वे बेरोजगारी और अदाणी की बात क्यों नहीं करते?”

Next Article

Exit mobile version