12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूजीसी की शिकायत पर IIPM के निदेशक अरिंदम चौधरी गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

arindam chaudhuri, iipm, ugc news, gst latest rare : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्लानिंग मैनेजमेंट (IIPM) के डायरेक्टर अरिंदम चौधरी को सर्विस टैक्स चोरी मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. यह गिरफ्तारी यूजीसी की शिकायत पर हुई है. बताया जा रहा है कि यह गिरफ्तारी सेंट्रल जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने की है. बता दें कि अरिंदम को इससे पहले भी मार्च में गिरफ्तार किया गया था.

नयी दिल्ली : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्लानिंग मैनेजमेंट (IIPM) के डायरेक्टर अरिंदम चौधरी को सर्विस टैक्स चोरी मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. यह गिरफ्तारी यूजीसी की शिकायत पर हुई है. बताया जा रहा है कि यह गिरफ्तारी सेंट्रल जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने की है. बता दें कि अरिंदम को इससे पहले भी मार्च में गिरफ्तार किया गया था.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार यूजीसी ने सेंट्रल जीएसटी के पास आईआईपीएम और अरिंदम पर सर्विस टैक्स चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी की घटना को अंजाम दिया गया है. जीएसटी के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चौधरी पर बैलेंसशीट में हेराफेरी का आरोप है.

अरिंदम को गिरफ्तार करने के बाद सीजीएसटी की टीम ने दिल्ली की एक अदालत में उसे पेश किया, जिसके बाद कोर्ट ने अरिंदम को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बता दें कि जिस कंपनीमें हेराफेरी की बात कही जा रही है, उस कंपनी का 90% शेयर अरिंदम के पास ही है.

मार्च में किया गया था गिरफ्तार– बता दें कि अरिंदम चौधरी को इसी साल मार्च में गिरफ्तार किया गया था. उस वक्त उनपर जाली सर्टिफिकेट जमा करने के आरोप लगे थे. पुलिस ने उन्हें मेडिकल डिग्री का जाली सर्टिफिकेट अवैध रूप से जमा के आरोप में पकड़ा था.

Also Read: UGC Final Year Exams 2020: यूजीसी
परीक्षा कराए बिना डिग्री देने का फैसला नहीं ले सकती हैं, सॉलिसिटर-जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष दी दलील

Posted by : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें