यूजीसी-नेट की परीक्षा की नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी, शिक्षा मंत्रालय ने कही ये बात
ugc net 2024 : शिक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि यूजीसी-नेट की परीक्षा की नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी. जानें मामले का ता अपडेट
यूजीसी-नेट परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. मामले को लेकर शिक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा है कि प्रथम दृष्टया में जो बात सामने आ रही है उसके अनुसार, यूजीसी-नेट में गड़बड़ी की गई है. परीक्षा की नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी. उन्होंने कहा कि यूजीसी-नेट के बारे में कोई शिकायत नहीं मिली थी. उपलब्ध सूचनाओं के आधार पर स्वत: संज्ञान लेते हुए इसे रद्द करने का फैसला लिया गया. इस बीच मामले को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर है. परीक्षा को रद्द किए जाने के बाद केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ‘लीक और फ्रॉड’ के बिना कोई परीक्षा आयोजित करने में समक्ष नहीं है.
क्या कहा कांग्रेस ने
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से दावा किया गया है कि इस सरकार ने शिक्षा एवं भर्ती की पूरी व्यवस्था को तहस-नहस कर दिया है. मेडिकल में प्रवेश के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा यानी नीट-स्नातक 2024 में कथित अनियमितता हुई है जिससे विवाद पैदा हो गया है. इस बीच, शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द करने का आदेश जारी किया है. मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का काम किया गया है.
Read Also : NEET-UG 2024 Controversy: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और NTA को जारी किया नोटिस, शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर NSUI का विरोध
मल्लिकार्जुन खरगे ने तंज कसते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि ये कैसी ‘परीक्षा पे चर्चा’, जहां रोजाना लीक होता पर्चा…मोदी सरकार ने देश की शिक्षा व भर्ती प्रणाली को तहस-नहस करने का काम किया है. इधर, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा कि ‘नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री हर साल ‘परीक्षा पे चर्चा’ नाम से एक भव्य तमाशा करते हैं. मगर, उनकी सरकार लीक और फ्रॉड के बिना कोई भी परीक्षा आयोजित नहीं कर सकती.