13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UGC-NET की परीक्षा स्थगित, नया शिड्‌यूल जारी, 40 प्रतिशत अंक लाकर कर सकते हैं परीक्षा पास

UGC-NET National Testing Agency : परीक्षा हाॅल में प्रवेश के लिए परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड प्रिंट करके लाना होगा. इसके अलावा एक आईडी प्रूफ और एक फोटो भी लेकर परीक्षार्थियों को एग्जामिनेशन सेंटर जाना होगा.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज UGC-NET दिसंबर 2020 और जून 2021 की होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर उसे रि-शिड्‌यूल किया है. यह परीक्षा 6-8 अक्टूबर और 17-19 अक्टूबर को आयोजित की जाने वाली थी, जिसे अब 17-25 अक्टूबर के बीच आयोजित किया जायेगा. एनटीए के अनुसार 10 अक्टूबर को कुछ परीक्षाओं के कार्यक्रम के बीच टकराव होने की वजह से परीक्षा को रि-शिड्‌यूल किया गया है.

Also Read: कोविड वैक्सीनेशन के लिए आधार कार्ड ही जरूरी क्यों? सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब…

जिन उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, वे आधिकारिक वेबसाइट- ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड में परीक्षा तिथि के अलावा एग्जाम सेंटर, रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर और रिपोर्टिंग टाइम का जिक्र होगा.

परीक्षा हाॅल में प्रवेश के लिए परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड प्रिंट करके लाना होगा. इसके अलावा एक आईडी प्रूफ और एक फोटो भी लेकर परीक्षार्थियों को एग्जामिनेशन सेंटर जाना होगा.

UGC NET की परीक्षा तीन घंटे की होगी जिसमें आब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक विषय के लिए दो पेपर होते हैं. पेपर 1 में 50 और पेपर 2 में 100 प्रश्न पूछे जायेंगे. नवीनतम नियमों के अनुसार, परीक्षा पास करने के लिए, उम्मीदवारों को कम से कम 40 प्रतिशत अंक लाना होगा जबकि आरक्षित कोटि के लिए 35 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता है.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें