Ujjain Mahakal Lok: मध्यप्रदेश के उज्जैन में बिगड़े मौसम का असर महाकाल लोक पर भी देखने को मिला जिसपर राजनीतिक प्रतिक्रिया आ रही है. जानकारी के अनुसार आंधी के कारण महाकाल लोक की कुछ मूर्तियां गिर गयीं. घटना रविवार शाम करीब तीन बजे की बतायी जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यहां सप्तऋषि की मूर्तियां गिरी हैं. प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है.
मामले पर कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रतिक्रिया आयी है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि प्रदेश की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने जब उज्जैन में महाकाल मंदिर परिसर का भव्य निर्माण करने का संकल्प लिया था तब इस बात की कल्पना नहीं की थी कि बाद की सरकार महाकाल लोक के निर्माण में भी गंभीर अनियमितता करेगी.
मध्य प्रदेश की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने जब उज्जैन में महाकाल मंदिर परिसर का भव्य निर्माण करने का संकल्प लिया था तब इस बात की कल्पना नहीं की थी कि बाद की सरकार महाकाल लोक के निर्माण में भी गंभीर अनियमितता करेगी।
आज जिस तरह से महाकाल लोक परिसर में आंधी चलने से देव प्रतिमाएं जमीन…— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 28, 2023
आगे कांग्रेस नेता कमलनाथ ने लिखा कि आज जिस तरह से महाकाल लोक परिसर में आंधी चलने से देव प्रतिमाएं जमीन पर गिर गईं, वह दृश्य किसी भी धार्मिक व्यक्ति के लिए अत्यंत करुण दृश्य है. मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि महाकाल लोक में जो प्रतिमाएं गिरी हैं, वहां नई प्रतिमाएं तुरंत स्थापित की जाएं और घटिया निर्माण करने वालों को जांच कर दंडित किया जाए.
उज्जैन में तेज हवा के कारण महाकाल लोक मंदिर में सात ऋषियों की छह मूर्तियां क्षतिग्रस्त हुई है. मामले को लेकर डीएम कुमार पुरुषोत्तम ने जानकारी दी कि 3 बजे के करीब बहुत तेज आंधी आयी थी जिसके कारण सप्त ऋषि की कुछ प्रतिमाएं अपने मूर्तितल से नीचे गिरी हैं. उनको ठीक करने का काम जारी है. 2 दिनों में सब ठीक कर लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि घटना के बाद आम श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया गया है.
मध्य प्रदेश: उज्जैन में तेज हवा के कारण महाकाल लोक मंदिर में सात ऋषियों की छह मूर्तियां क्षतिग्रस्त हुई है।
डीएम कुमार पुरुषोत्तम ने बताया, "3 बजे के करीब बहुत तेज आंधी आई थी जिसके कारण सप्त ऋषि की कुछ प्रतिमाएं अपने मूर्तितल से नीचे गिरी हैं। उनको ठीक करने का काम जारी है। 2… pic.twitter.com/VE3PGvTfxs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2023
मूर्तियां लगाने के वक्त बड़े-बड़े दावे किये गये थे कि यह मूर्तियां ना तो आंधी तूफान से खराब होंगी और ना ही इस पर बारिश का कोई असर ही पड़ेगा, लेकिन ये सारे दावे फेल हो गये. प्लास्टर ऑफ पेरिस और प्लास्टिक की बनी ये मूर्तियां पहली बारिश में ही टूट-फूट गयी. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अक्टूबर 2022 को उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर के नये परिसर ‘महाकाल लोक’ का लोकार्पण किया था.