13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उज्जैन में पुलिसकर्मी ने डॉक्टर के साथ की मारपीट, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिला चिकित्सालय में 'डॉक्टर्स डे' के दिन बुधवार को एक पुलिसकर्मी ने कथित रूप से एक डॉक्टर और उनके सहयोगी के साथ मारपीट की . मारपीट की घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

उज्जैन (मध्यप्रदेश): मध्यप्रदेश के उज्जैन जिला चिकित्सालय में ‘डॉक्टर्स डे’ के दिन बुधवार को एक पुलिसकर्मी ने कथित रूप से एक डॉक्टर और उनके सहयोगी के साथ मारपीट की . मारपीट की घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर मनीष लोधा ने बताया कि उज्जैन जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर अमित पाटीदार एवं अस्पताल के एक अन्य कर्मचारी के साथ जिला सुरक्षा बल के आरक्षक राजू निकाडे ने बुधवार दोपहर को मारपीट की.

Also Read:
जुलाई अंत तक दिल्ली में कितनी होगी कोरोना संक्रमितों की संख्या ?

उन्होंने कहा कि पाटीदार की शिकायत पर माधव नगर इलाके के नगर पुलिस अधीक्षक रवीन्द्र वर्मा ने इस मामले को जांच में लिया है. लोधा ने बताया कि पूरा घटनाक्रम जिला अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

उन्होंने कहा कि हालांकि, इस मारपीट में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है. लोधा ने बताया कि पाटीदार ने आरोप लगाया है कि इस आरक्षक ने शराब के नशे में उसके साथ मारपीट की है.

इसलिए आरोपी आरक्षक का एमएलसी करवाया गया है. वहीं, डॉक्टर अमित पाटीदार ने यहां मीडिया को बताया कि उज्जैन में पदस्थ आरक्षक राजू बुधवार को जिला चिकित्सालय में अपना इलाज कराने पहुंचा था. यहां उसे हमने फ्लू क्लीनिक जाने को कहा, लेकिन कुछ देर बाद वह लौट कर आया और मुझे अपशब्द कहने लगा.

उन्होंने कहा कि वह शराब के नशे में लग रहा था. जब मैंने उसकी एमएलसी करने और उसे अपशब्दों का उपयोग करने से मना किया तो उसने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी. जब अस्पताल का एक कर्मचारी मुझे बचाने आया, तो उसने उसके साथ भी हाथापाई की. पाटीदार ने बताया, ”इस आरक्षक ने मेरे साथ धक्का—मुक्की की, जिससे मैं नीचे जमीन पर गिर गया और मेरा चश्मा टूट गया. उसने मेरी शर्ट का कालर भी पकडा.”

Posted By- pankaj Kumar pathak

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें