Ujjain : पुलिस के हाथ लगे नए सीसीटीवी फुटेज, नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म पर राजनीतिक बयान तेज
ujjain viral video: लड़की 24 सितंबर को सतना से निकली थी और 25 सितंबर को उज्जैन पहुंची थी. नाबालिग का परिवार सतना से इंदौर पहुंचा लेकिन गुरुवार दोपहर तक उन्हें उससे मिलने नहीं दिया गया. जानें क्या है मामले को लेकर ताजा अपडेट
Ujjain Viral Video : मध्य प्रदेश के उज्जैन में हुई घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. मामले में पुलिस ने गुरुवार को चार लोगों को हिरासत में लिया और 12 वर्षीय बच्ची से बलात्कार के मामले में एक ऑटो रिक्शा चालक से पूछताछ कर रही है, जो दो दिन पहले बारनगर में एक आश्रम के सामने खून से लथपथ बेहोशी की हालत में पड़ी मिली थी. मामले को लेकर उज्जैन के एसपी शर्मा ने कहा कि हमें मामले के संबंध में कई टेक्निकल सबूत हाथ लगे हैं. कई नए सीसीटीवी फुटेज बरामद किए गए हैं, जिसके आधार पर चार और लोगों को हिरासत में लिया गया है, जो उसके उज्जैन में घूमने के दौरान उसके संपर्क में आए थे. यह पाया गया कि ऑटो रिक्शा चालक ने उसके साथ बहुत समय बिताया था और ऑटो रिक्शा की पिछली सीट पर खून के धब्बे पाए गए थे. उन्होंने कहा कि इस बात का पता चला है कि नाबालिग सतना के जेतवारा पुलिस स्टेशन क्षेत्र की थी और उसके दादा ने 24 सितंबर को पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. वह 24 सितंबर को सतना से निकली थी और 25 सितंबर को उज्जैन पहुंची थी. नाबालिग का परिवार सतना से इंदौर पहुंचा लेकिन गुरुवार दोपहर तक उन्हें उससे मिलने नहीं दिया गया.
#WATCH | On the Ujjain minor rape case, SP Sachin Sharma says, "We have found that the girl is from Satna…Five people including an autorickshaw driver who came in contact with the minor girl are being questioned." pic.twitter.com/jgEtaR7IaN
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 28, 2023
इंदौर के अस्पताल में किया गया ऑपरेशन
मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में जघन्य दुष्कर्म की शिकार 12 वर्षीय लड़की का इंदौर के एक सरकारी अस्पताल में बुधवार को डॉक्टरों की एक टीम ने ऑपरेशन किया जिसके बाद उसकी हालत गंभीर, लेकिन स्थिर है. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि यह एक लड़की उज्जैन से गंभीर हालत में मंगलवार को इंदौर के एक सरकारी अस्पताल में भेजी गई थी, जहां ऑपरेशन के बाद उसकी हालत गंभीर, लेकिन स्थिर है. डॉक्टर लड़की के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रख रहे हैं. इससे पहले, मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया था कि पीड़ित लड़की का इलाज जारी है और उसकी हालत खतरे से बाहर है. बलात्कार की घटना को लेकर राज्य की बीजेपी सरकार के खिलाफ कांग्रेस के तीखे हमलों के बारे में पूछे जाने पर गृह मंत्री ने प्रतिप्रश्न किया कि क्या आपको कांग्रेस के प्रमाणपत्र की जरूरत होगी?
राजनीतिक प्रतिक्रिया पर एक नजर
दुष्कर्म की गुनहगार मध्य प्रदेश सरकार
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक लड़की के साथ बलात्कार की घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में बेटियों के साथ दुष्कर्म के लिए सिर्फ अपराधी नहीं, बल्कि प्रदेश बीजेपी सरकार भी गुनहगार है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा और दावा किया कि महिलाओं के साथ दुष्कर्म के सबसे ज्यादा मामले मध्य प्रदेश में होते है.
उज्जैन में हुई नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "12 साल की बेटी के साथ जो घटना हुई वह दर्दनाक है… सरकार को इसका जवाब देना चाहिए कि इन्होंने पिछले 20 सालों में माताओं-बहनों की सुरक्षा के लिए क्या किया। इन्होंने कुछ काम नहीं किया इसलिए… pic.twitter.com/NgYVDQt1L3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 28, 2023
मध्य प्रदेश में महिलाएं असुरक्षित
उज्जैन में हुई नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि 12 साल की बेटी के साथ जो घटना हुई वह दर्दनाक है… सरकार को इसका जवाब देना चाहिए कि इन्होंने पिछले 20 सालों में माताओं-बहनों की सुरक्षा के लिए क्या किया. इन्होंने कुछ काम नहीं किया इसलिए ऐसी घटनाएं हो रही हैं… राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के आंकड़े बताते हैं कि महिलाएं (इन राज्यों में) असुरक्षित हैं.
Also Read: उज्जैन दुष्कर्म मामले में ऑटो चालक समेत 3 आरोपी गिरफ्तार, गाड़ी से मिले थे बच्ची के खून के निशान
मध्य प्रदेश में बीजेपी के कुशासन में कोई सुरक्षित नहीं
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक लड़की के साथ बलात्कार की घटना को लेकर राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि भाजपा के 20 साल के कुशासन में बच्चियां, महिलाएं, आदिवासी, दलित कोई सुरक्षित नहीं है. प्रियंका गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया-भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में एक छोटी बच्ची के साथ हुई बर्बरता आत्मा को झकझोर देने वाली है. अत्याचार के बाद वह ढाई घंटे तक दर-दर मदद के लिए भटकती रही और फिर बेहोश होकर सड़क पर गिर गई लेकिन मदद नहीं मिल सकी. ये है मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा? बीजेपी के 20 साल के कुशासन तंत्र में बच्चियां, महिलाएं, आदिवासी, दलित कोई सुरक्षित नहीं है.
मानवता शर्मसार
इस बीच, मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने पीड़िता को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाने की मांग की. कमलनाथ ने ‘एक्स’ पर लिखा- उज्जैन में एक छोटी बच्ची के साथ अत्यंत क्रूरतापूर्ण दुराचार का मामला देखकर रूह कांप गई. 12 साल की बेटी के साथ जिस तरह का दुष्कृत्य हुआ, उससे मानवता शर्मसार हो जाती है. ऐसी जघन्य घटना प्रशासन और समाज के माथे पर कलंक है. मध्यप्रदेश में कानून का राज खत्म हो गया है और अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं, जबकि जनता परेशान है.
भाषा इनपुट के साथ