कोविड 19 महामारी के उपचार में कारगर मानी जा रही मर्क कंपनी की गोली को ब्रिटेन में इस्तेमाल की मंजूरी दे दी गयी है. एएनआई न्यूज के अनुसार विश्व में ब्रिटेन पहला ऐसा देश है जिसने इस गोली से कोविड 19 के उपचार को सही माना. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह गोली कितनी जल्द उपलब्ध होगी.
The UK approves Merck's anti-Covid drug; becomes the first country to approve a pill to treat #COVID19: AFP News Agency
— ANI (@ANI) November 4, 2021
मर्क जर्मनी की दवा बनाने वाली कंपनी है, जिसके कोविड 19 के इलाज के लिए गोली का निर्माण किया है. यह गोली 18 साल और उससे अधिक उम्र के कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को दी जा सकेगी.
https://twitter.com/Merck/status/1456214990122274819
Also Read: NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की परेशानी बढ़ी, अब दलित संगठनों ने लगाया जाति प्रमाण पत्र देने का आरोप
पीटीआई न्यूज के अनुसार इस दवा का नाम मोल्नुपिराविर है. कोविड के हल्के-फुलके संक्रमण वाले व्यक्तियों को यह गोली दिन में दो बार दी जायेगी. यह एंटीवायरल गोली कोरोना के इलाज में कारगर है. इस दवा को मंजूरी देने के लिए अभी अमेरिका और यूरोप के कई देश विचार कर रहे हैं.
Posted By : Rajneesh Anand