Russia Ukraine Tension युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीयों की मदद के लिए केरल के सीएम पिनराई विजयन ने बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. पीएम मोदी को लिखे पत्र में केरल के मुख्यमंत्री अनुरोध किया कि वह रूसी नेतृत्व को पूर्वी यूक्रेन के युद्धग्रस्त शहरों में फंसे हजारों भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकलने देने के लिए कहें.
अपने पत्र में सीएम पिनराई विजयन ने यह भी कहा कि पूर्वी यूक्रेन खासतौर से खारकीव और सुमी में छात्र बंकरों में रह रहे हैं और उनके पास भोजन तथा पानी की कमी है. केरल के सीएम ने इंटरनेशनल रेड क्रॉस जैसे स्वयंसेवी सहायता संगठनों के जरिए उन्हें भोजन और पानी मुहैया कराने के लिए तत्काल कदम उठाने का भी अनुरोध किया.
Kerala CM Pinarayi Vijayan writes a letter to PM Modi & sought his "urgent intervention with the Russian leadership to set up a humanitarian corridor for students to come out of the war zone…" pic.twitter.com/O6PvFOxnJA
— ANI (@ANI) March 2, 2022
पिनराई विजयन ने कहा कि अभी तक निकासी प्रयास कीव और पश्चिमी यूक्रेन पर केंद्रित हैं, लेकिन साथ ही देश के पूर्वी हिस्से में युद्ध तेज हो गया है. उन्होंने कहा कि खारकीव और सुमी शहरों में तेज बमबारी और व्यापक गोलीबारी हो रही है. छात्रों को कोई स्पष्ट निर्देश नहीं दिए गए हैं कि उन्हें इस तरह की लड़ाई में क्या करना चाहिए. घबराए हुए कई छात्र अपने जान को खतरे में डालते हुए पश्चिम की ओर भागने की कोशिश कर रहे हैं.
केरल के सीएम ने ऑपरेशन गंगा के जरिए केंद्र सरकार के प्रयासों के लिए राज्य की ओर से आभार भी व्यक्त किया. इस अभियान के तहत 244 मलयाली छात्रों को देश वापस लाया गया है.
Also Read: Ukraine Russia War: अब तक लगभग 17000 भारतीयों ने छोड़ा यूक्रेन बॉर्डर, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी