15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ukraine Russia War: अब तक लगभग 17000 भारतीयों ने छोड़ा यूक्रेन बॉर्डर, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के सरकार के प्रयास जारी रहने के बीच विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि यूक्रेन पर रूसी हमला होने के बाद से अभी तक लगभग 17,000 भारतीयों ने यूक्रेन छोड़ दिया है.

Russia Ukraine Tension युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के सरकार के प्रयास जारी रहने के बीच विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि यूक्रेन पर रूसी हमला होने के बाद से अभी तक लगभग 17,000 भारतीयों ने यूक्रेन छोड़ दिया है. अरिंदम बागची ने कहा कि अब तक 15 उड़ानों में 3,352 लोग भारत भी लौट आए हैं.

पिछले 24 घंटों के दौरान 6 उड़ानें पहुंची भारत

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान, 6 उड़ानें भारत पहुंची हैं, जिससे भारत में कुल उड़ानों की संख्या 15 हो गई है और इन उड़ानों से लौटने वाले भारतीयों की कुल संख्या 3,352 है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने जानकारी देते हुए बताया कि यूक्रेन छोड़ने वाले भारतीयों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है. अनुमान है कि अभी तक लगभग 17 हजार भारतीय नागरिक यूक्रेन की सीमाओं को छोड़ चुके हैं.


ऑपरेशन गंगा में शामिल हुआ सी-17

अरिंदम बागची ने कहा कि भारतीय वायु सेना के विमान बुखारेस्ट (रोमानिया) से पहली सी-17 उड़ान के साथ ऑपरेशन गंगा में शामिल हो गए हैं. जिसके आज रात बाद में दिल्ली लौटने की उम्मीद है. बुडापेस्ट (हंगरी), बुखारेस्ट (रोमानिया) और रेजजो (पोलैंड) से आज 3 और भारतीय वायुसेना (IAF) की उड़ानें शुरू की जाएंगी.

भारतीय छात्रों को मदद के लिए हरसंभव प्रयास जारी

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि जिन लोगों ने अपना भारतीय पासपोर्ट खो दिया है, उन्हें आपातकालीन प्रमाणपत्र जारी करने के लिए एक क्रियाविधि स्थापित की गई है. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि इससे कई भारतीय छात्रों को भी मदद मिलेगी.

यूक्रेन से प्रत्येक भारतीय नागरिक को वापस लाएंगे: विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम अपने सभी नागरिकों से आग्रह करेंगे कि वे खारकीव को छोड़कर तुरंत सुरक्षित क्षेत्रों या आगे पश्चिम की ओर चले जाएं. यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने रूसी पक्ष से मिली सूचना के आधार पर सभी भारतीय नागरिकों को तुरंत खारकीव छोड़ने को कहा गया है. विदेश मंत्रालय ने साथ ही बताया कि यूक्रेन में रहने वाले भारतीय नागरिक चंदन जिंदल का बुधवार को स्वाभाविक कारणों से निधन हो गया. वह पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में थे. विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम यूक्रेन से प्रत्येक भारतीय नागरिक को वापस लाएंगे.

Also Read: पोकरण में होने वाले ‘वायुशक्ति युद्धाभ्यास’ में पहली बार शामिल होगा राफेल, IAF के 148 विमान दिखाएंगे जौहर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें