नौकरशाही पर बयान मामले में उमा भारती ने दिग्विजय सिंह को लिखा पत्र, कहा-दादा मैं अपनी भाषा सुधारूंगी

उमा भारती का वह आपत्तिजनक बयान जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो दिग्विजय सिंह ने उनके बयान की निंदा की और यह कहा था कि उमा भारती को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2021 4:11 PM
an image

भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को पत्र लिखकर यह कहा है कि मैं अपनी भाषा में सुधार करूंगी. मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने पिछले दिनों नौकरशाही पर आपत्तिजनक बयान दिया था.

उमा भारती का वह आपत्तिजनक बयान जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो दिग्विजय सिंह ने उनके बयान की निंदा की और यह कहा था कि उमा भारती को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए.

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करके कहा-उमा आप मेरी छोटी बहन के नाते मुझे कम बोलने की सलाह देती हैं और हमेशा चेताती भी रहती हैं. लेकिन इस बार आपने नौकरशाहों के खिलाफ जिस तरह के अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है वह ना तो सही है और ना ही उचित. नौकरशाह संविधान के अनुसार काम करते हैं इसलिए उनपर आपत्तिजनक टिप्पणी उचित नहीं.

Also Read: Covishield की दोनों डोज ले चुके हैं, तो शान से जायें ब्रिटेन, भारत की चेतावनी के बाद झुके अंगरेज

उमा भारती ने दिग्विजय सिंह को लिखे पत्र में कहा कि नौकरशाही पर मैंने जो कुछ कहा, उसका मुझे अफसोस और दुख दोनों है. मैंने आपको कई बार कहा कि दादा असंयमित होकर बयान देते हैं, लेकिन मैंने खुद संयमित भाषा का प्रयोग नहीं किया, मैं अपनी भाषा सुधारूंगी. उमा भारती ने पिछले दिनों नौकरशाही पर आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसपर उनकी खूब निंदा हुई थी.

ब्यूरोक्रेसी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद उमा भारती ने ट्‌वीट किया- भारतीय लोकतंत्र में ब्यूरोक्रेसी का सम्मान एवं उपयोगिता बना रहें इसके लिए नौकरशाहों को खुद सजग रहना चाहिए. मेरे जैसे लोग ईमानदार एवं नियम के पालन में व्यावहारिक ब्यूरोक्रेसी का सम्मान करते रहेंगे. ब्यूरोक्रेट शासन के अधिकारी किसी राजनीतिक दल के घरेलू नौकर नहीं हैं.

Posted By : Rajneesh Anand

Exit mobile version