Loading election data...

यूएन चीफ एंटोनियो गुतारेस कल आएंगे भारत, ताज होटल में 26/11 के शहीदों को अर्पित करेंगे श्रद्धांजलि

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतारेस अपनी भारत यात्रा की शुरुआत मुंबई से करेंगे. यहां पर वे मुंबई के ताजमहल पैलेस होटल में 26/11 आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

By KumarVishwat Sen | October 17, 2022 8:18 PM

नई दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस मंगलवार को दो दिवसीय यात्रा के दौरान भारत आएंगे. जनवरी 2022 में अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत करने के बाद संयुक्त राष्ट्र महासचिव की यह पहली भारत यात्रा होगी. वे 18 से 20 अक्टूबर तक आधिकारिक तौर पर भारत की यात्रा करेंगे. इससे पहले उन्होंने 1 से 4 अक्टूबर 2018 को उन्होंने भारत का दौरा किया था. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतारेस मंगलवार से दो दिवसीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं और वे गुरुवार तक यहां का दौरा करेंगे.

26/11 आतंकी हमले के शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतारेस अपनी भारत यात्रा की शुरुआत मुंबई से करेंगे. यहां पर वे मुंबई के ताजमहल पैलेस होटल में 26/11 आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद संयुक्त राष्ट्र महासचिव आईआईटी मुंबई में ‘इंडिया @ 75: यूएन-इंडिया पार्टनरशिप: स्ट्रेंथनिंग साउथ-साउथ कोऑपरेशन’ विषय पर संबोधित करेंगे.

20 अक्टूबर को पीएम मोदी के साथ करेंगे गुजरात दौरा

इसके बाद संयुक्त राष्ट्र महासचवि गुतारेस 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गुजरात के केवड़िया स्थित एकता नगर में गुतारेस मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) पुस्तिका, लोगो और टैगलाइन के लॉन्च करेंगे. यह कार्यक्रम नवंबर 2021 में ग्लासगो में सीओपी26 के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा लाइफ की अवधारणा को पेश किए जाने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने उस समय पर्यावरण की रक्षा और संरक्षण के लिए व्यक्तियों, संस्थानों और वैश्विक समुदाय से लाइफ को ‘विचारशील और विवेचनापूर्ण प्रयोग’ की दिशा में एक अंतरराष्ट्रीय जनांदोलन के रूप में चलाने का आग्रह किया था.

मिशन लाइफ भारत की अनोखी पहल

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मिशन लाइफ संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्मों पर जलवायु कार्रवाई और सतत विकास लक्ष्यों की प्रारंभिक उपलब्धि को प्रदर्शित करने के लिए भारत की अनोखी पहल होगी. इसका केंद्रीय विचार प्रकृति के सम्मान के भारत के लोकाचार को दर्शाता है और इसका उद्देश्य एक केंद्रीय कार्यक्रम का संचालन करना है, जो 1 अरब भारतीयों को ग्रह समर्थक (3पी) बनाने के लिए प्रेरित करेगा, जो अपने दैनिक जीवन में सरल पर्यावरण और जलवायु-अनुकूल व्यवहार अथवा कार्यों का अभ्यास करेंगे.

Also Read: यूएन चीफ एंटोनियो गुतारेस ने वैक्सीनेशन पर दिया जोर, बोले – सबको टीका नहीं लगाने पर फिर आएगा नया वेरिएंट
विदेश मंत्री जयशंकर के साथ करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर वैश्विक चिंता के मुद्दों पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे. इसके साथ ही, वे संयुक्त राष्ट्र के साथ भारत के संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के लिए कदम उठाएंगे, जिसमें भारत की आगामी जी20 अध्यक्षता और बहुपक्षवाद में सुधार शामिल है. इसके साथ ही, एंटोनियो गुतारेस गुजरात के केवडिया में एंटोनियो गुतारेस द्वारा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित करने की उम्मीद है. वह मोढेरा (गुजरात) में भारत के पहले सौर ऊर्जा से चलने वाले गांव और क्षेत्र की अन्य विकास परियोजनाओं का भी दौरा करेंगे. इसके साथ ही, गुतारेस भारत से प्रस्थान करने से पहले मोढेरा में सूर्य मंदिर का दर्शन भी करेंगे.

Next Article

Exit mobile version