विवादित टिप्पणी: पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल पर UN ने कहा, हम सभी धर्मों के सम्मान को करते हैं प्रोत्साहित

संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैंने इससे संबंधित खबरें देखी हैं. मैंने टिप्पणियां भी देखी हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2022 11:13 AM

संयुक्त राष्ट्र/नई दिल्ली : पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा नेताओं की विवादित टिप्पणी पर हो रहे विरोध के बीच पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल के जवाब में संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि हम सभी धर्मों के प्रति सम्मान और सहिष्णुता को दृढ़ता से प्रोत्साहित करते हैं. पाकिस्तान के एक पत्रकार ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ भाजपा की पूर्व नेता नूपुर शर्मा और पार्टी की दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल ने टिप्पणी के बाद संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस से प्रतिक्रिया जानने के लिए सवाल किए थे. पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल पर महासचिव गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक की ओर से सोमवार को बयान जारी किया गया है.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैंने इससे संबंधित खबरें देखी हैं. मैंने टिप्पणियां भी देखी हैं. मैं आपको बता सकता हूं कि हम सभी धर्मों के प्रति सम्मान और सहिष्णुता के भाव को दृढ़ता से प्रोत्साहित करते हैं. पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणियों का कई मुस्लिम देशों ने विरोध किया है. इस बीच, भाजपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को रविवार को निलंबित कर दिया. वहीं, पार्टी ने दिल्ली इकाई के मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल को निष्कासित कर दिया है.

मुस्लिम देशों ने राजनयिकों को किया तलब

इससे पहले, कतर, ईरान और कुवैत ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में भाजपा नेता की विवादित टिप्पणियों को लेकर रविवार को भारतीय राजदूतों को तलब किया था. खाड़ी क्षेत्र के महत्वपूर्ण देशों ने इन टिप्पणियों की निंदा करते हुए कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी. टिप्पणियों को लेकर मुस्लिम समुदाय के विरोध के बीच भाजपा ने एक तरह से दोनों नेताओं के बयानों से किनारा करते हुए कहा था कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है और उसे किसी भी धर्म के पूजनीय लोगों का अपमान स्वीकार्य नहीं है.

Also Read: पैगंबर मोहम्मद मामले में विपक्ष ने की नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग, BJP पर लगाया ये आरोप
कतर-कुवैत दूतावास ने की विवाद शांत करने की कोशिश

कूटनीतिक विवाद को शांत करने की कोशिश करते हुए कतर और कुवैत में भारतीय दूतावास के प्रवक्ताओं ने रविवार को कहा कि राजदूतों ने स्पष्ट किया है, ‘ट्वीट किसी भी तरह से भारत सरकार के विचारों को नहीं दर्शाते. ये संकीर्ष सोच वाले तत्वों के विचार हैं.’ इंडोनेशिया, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), बहरीन और अफगानिस्तान भी सोमवार को उन मुस्लिम देशों में शामिल हो गए, जिन्होंने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणियों की निंदा की और सभी धार्मिक आस्थाओं का सम्मान किए जाने की अहमियत पर जोर दिया.

Next Article

Exit mobile version