भारत के UNSC की अध्यक्षता को शशि थरूर ने बताया सामान्य बात, बोले- शांति व सुरक्षा से जुड़े मुद्दे उठने चाहिए

India UNSC Presidency भारत के अगस्त महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की अध्यक्षता संभालने पर कांग्रेसी नेता शशि थरूर (Congress MP Shashi Tharoor) ने रविवार को बड़ी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इसे नियम का एक हिस्सा बताया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2021 9:20 PM

India UNSC Presidency भारत के अगस्त महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की अध्यक्षता संभालने पर कांग्रेसी नेता शशि थरूर (Congress MP Shashi Tharoor) ने रविवार को बड़ी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इसे नियम का एक हिस्सा बताया है.

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता पाना एक सामान्य बात है. उन्होंने कहा कि यह अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में चलती है और इस बार इसके लिए भारत की बारी है. शशि थरूर ने कहा कि हमारे पास अच्छा दल है. उम्मीद जताते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि हमारे लोग अच्छा काम करेंगे और भारत को गौरवान्वित करेंगे.

कांग्रेस सांसद ने साथ ही कहा कि सुरक्षा परिषद ऐसा स्थान है, जहां अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा से संबंधित मुद्दे उठने चाहिए. शशि थरूर ने कहा कि भारत के कुछ इरादे हो सकते हैं, लेकिन अभी और अगस्त के अंत के बीच जब भारत की अध्यक्षता समाप्त हो रही होगी, इस बीच दुनिया में क्या होगा, यह कौन बता सकता है.

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि कुछ भी हो, हमारे पास ऐसे राजनयिक होने चाहिए जो स्थितियों का सामना करने, उनका जवाब देने और दुनिया को एक निश्चित नेतृत्व देने में सक्षम और सतर्क हों. उन्होंने कहा कि मैं यह देखने के लिए बहुत उत्सुक हूं कि यह सब किस तरह होगा.

Also Read: UNSC की बैठक की अध्यक्षता करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे मोदी, 75 वर्षों में पहली बार हुआ ऐसा

Next Article

Exit mobile version