Jaya Shetty Murder Case: अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को आजीवन कारावास, कोर्ट ने माना दोषी

Jaya Shetty Murder Case: अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को मुंबई की विशेष अदालत ने 2001 के मामले में गुरुवार को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

By ArbindKumar Mishra | May 30, 2024 2:29 PM

Jaya Shetty Murder Case: मुंबई की एक विशेष अदालत ने 2001 में मुंबई के व्यवसायी जया शेट्टी हत्याकांड में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. 2001 में, जया शेट्टी को मुंबई के ग्रांट रोड पर छोटा राजन के गुर्गों ने गोली मार दी थी.

पुणे पोर्शे कार दुर्घटना में भी आया था छोटा राजन का नाम

पुणे में शिवसेना के एक पूर्व पार्षद ने कार हादसे के आरोपी नाबालिग के दादा पर अंडरवर्ल्ड के साथ संबंध होने का आरोप लगाया है और साथ ही यह दावा भी किया है कि 15 साल पहले नाबालिग के दादा ने एक गैंगस्टर को उसकी हत्या करने की ‘सुपारी’ दी थी. अजय भोसले 2009 में वडगांव शेरी विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना के उम्मीदवार थे, उस समय कोरेगांव पार्क क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान उन पर कथित तौर पर गोली चलाई गई थी. इस हमले में हालांकि, भोसले तो बाल-बाल बच गए, लेकिन एक गोली उनके कार चालक शकील सैय्यद को लगी थी. इस मामले की जांच वर्तमान में सीबीआई द्वारा की जा रही है और उसने कार दुर्घटना के आरोपी नाबालिग के दादा को मामले में आरोपी संख्या-छह के रूप में नामित किया है. जबकि फिलहाल जेल में बंद गैंगस्टर छोटा राजन को आरोपी संख्या- तीन बनाया गया है. भोसले पर हमले के मामले में कुल सात आरोपी हैं.

क्या है पोर्शे कार दुर्घटना मामला

पुणे के कल्याणी नगर में कुछ दिनों पहले पोर्शे कार के नाबालिग चालक ने मोटरसाइकिल से जा रहे दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को कुचल दिया था, जिससे दोनों की मौत हो गयी थी. पुलिस ने दावा किया कि वह नशे की हालत में कार चला रहा था. नाबालिग आरोपी रियल एस्टेट डेवलपर विशाल अग्रवाल (50) का बेटा है.

Next Article

Exit mobile version