नौकरी के लिए 200 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा युवक, 135 दिन बाद तब उतरा नीचे जब…

Punjab News : देश के पंजाब राज्य से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के पटियाला जिले में विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रारंभिक शिक्षक प्रशिक्षण-शिक्षक पात्रता परीक्षा को पास कर चुके शिक्षकों की मांगों को पूरा करने के लिए एक युवक 200 फीट के मोबाइल टावर पर चढ़ गया और आंदोलन करने लगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2021 5:10 PM

Punjab News : देश के पंजाब राज्य से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के पटियाला जिले में विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रारंभिक शिक्षक प्रशिक्षण-शिक्षक पात्रता परीक्षा को पास कर चुके शिक्षकों की मांगों को पूरा करने के लिए एक युवक 200 फीट के मोबाइल टावर पर चढ़ गया और आंदोलन करने लगा. इस दौरान लोगों ने उसे काफी मनाने को कोशिश की, लेकिन वह नीचे नहीं उतरा. उसका साफ कहना था कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी, वह नीचे नहीं उतरेगा. करीब 135 दिन तक वह मोबाइल टावर पर ही रहा.


रंग लाया युवक का प्रदर्शन

युवक 135 दिन तक भीषण गर्मी, धूप और तेज बारिश को झेलता रहा, लेकिन टावर से नीचे नहीं उतरा. जब सरकार की तरफ से उसकी मांग को स्वीकार कर लिया गया, तभी उसने अपना आंदोलन समाप्त किया और टावर से नीचे उतरा. युवक का नाम सुरिंदर पाल है. पटियाला के एसपी वी शर्मा का कहना है कि उसे सुरक्षित बचा लिया गया है.

Also Read: ICMR का दावा- कोरोना की दूसरी लहर ने जहां मचाया था आतंक, वहां तीसरी लहर का खतरा कम
बेरोजगारी से परेशान होकर उठाया यह कदम

आज तक के मुताबिक, सुरिंदर पाल ईटीटी टेस्ट पास करने के बाद शिक्षक भर्ती प्रक्रिया का इंतजार कर रहा था, लेकिन लंबे समय तक वैकेंसी नहीं आई, जिससे उसकी हिम्मत जवाब देने लगी. बेरोजगारी के कारण वह इस कदर परेशान हो गया उसने राज्य सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन शुरू कर दिया. वह गुरदास स्थित टावर पर चढ़ गया. इस दौरान अन्य अभ्यर्थियों ने भी उसका साथ दिया.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार अमरजीत सिन्हा ने पद से दिया त्यागपत्र, नहीं बताया कोई कारण

Also Read: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार अमरजीत सिन्हा ने पद से दिया त्यागपत्र, नहीं बताया कोई कारण
बिगड़ी युवक की तबीयत

आखिरकार, सरकार को सुरिंदर पाल की जिद के आगे झुकना पड़ा और उसे 6600 नई भर्तियों की घोषणा करनी पड़ी. जब इसकी खबर सुरिंदर पाल को मिली तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. लोगों ने उसे टॉवर से नीचे उतारा. इस दौरान वह ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था. उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

Posted by : Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version