UCC पर हलचल तेज, जयराम रमेश बोले- कांग्रेस अपने बयान पर कायम
समान नागरिक संहिता पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा,15 जून को कांग्रेस पार्टी ने समान नागरिक संहिता पर टिप्पणी के लिए विधि आयोग के अनुरोध पर एक बयान जारी किया था. हम अपने पुराने बयान पर कायम हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश में समान नागरिक संहिता पर दिये गये बयान के बाद राजनीति तेज हो गयी है. कांग्रेस ने इस मामले को लेकर दिल्ली के 10 जनपथ स्थित सोनिया गांधी के आवास पर बड़ी बैठक हुई. बैठक के बाद जयराम रमेश ने मीडिया से बातचीत में कहा, पार्टी UCC पर अपने पुराने बयान पर अड़ी हुई है.
कांग्रेस अपने बयान पर कायम : जयराम रमेश
जयराम रमेश ने कहा, समान नागरिक संहिता पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा,15 जून को कांग्रेस पार्टी ने समान नागरिक संहिता पर टिप्पणी के लिए विधि आयोग के अनुरोध पर एक बयान जारी किया था. हम अपने पुराने बयान पर कायम हैं. जब कोई मसौदा या चर्चा होगी, तो हम निश्चित रूप से भाग लेंगे. अब तक, हमारे पास जो कुछ भी है वह विधि आयोग का सार्वजनिक नोटिस है जिसमें यूनिफॉर्म सिविल पर सार्वजनिक प्रतिक्रिया मांगी गई है. बैठक में पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी महासचिव जयराम रमेश, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, रणदीप सुरजेवाला समेत तमाम नेता मौजूद थे.
3 जुलाई को यूसीसी पर चर्चा
देश भर में जारी चर्चा के बीच कानून और न्याय पर संसदीय स्थायी समिति 3 जुलाई को समान नागरिक संहिता पर चर्चा करेगी.
Also Read: समान नागरिक संहिता पर एनडीए में फूट ? मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने कह दी ये बात
#WATCH | Delhi: Congress leader Jairam Ramesh on Uniform Civil Code, "On 15th June, the Congress Party issued a statement on the Law Commission's request for comments on the Uniform Civil Code. Nothing has happened from 15 June to 1 July. We stand by the statement that was made… pic.twitter.com/IRx582TPIg
— ANI (@ANI) July 1, 2023
संसद के मॉनसून सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस
कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने संसदीय रणनीति समूह की बैठक की जिसमें उन्होंने 20 जुलाई से शुरू होने वाले संसद के मॉनसून सत्र के दौरान उठाए जाने वाले विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. मणिपुर हिंसा, पहलवानों के विरोध, मुद्रास्फीति, बढ़ती बेरोजगारी और विभिन्न राज्यपालों के आचरण को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरने की तैयारी में है.
कांग्रेस ने कहा, भाजपा लोगों को विभाजित करना और नफरत फैलाना चाहती है
कांग्रेस पार्टी ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वह लोगों को विभाजित करना और नफरत फैलाना चाहती है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कुछ दिन पहले यूसीसी की वकालत किये जाने के बाद कांग्रेस ने यह प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
मोदी ने भोपाल में कहा था यूसीसी पर लोगों को भड़काया जा रहा
मोदी ने भोपाल में मंगलवार को यूसीसी का जोरदार समर्थन करते हुए कहा था कि मुस्लिमों को संवदेनशील मुद्दों पर भड़काया जा रहा है. यूसीसी सभी नागरिकों के लिए विवाह, तलाक, विरासत, रखरखाव और संपत्ति के उत्तराधिकार से संबंधित एक सामान्य कानून से संबंधित है.